LFP Battery in India : अब खत्म होगी इलेक्ट्रिक गाड़ी में रेंज की चिंता, यह बैटरी 10 मिनट के चार्ज में देगी 440 किलोमीटर की रेंज,कीमत भी है कम

Follow Us
Share on

LFP Battery in India : अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों में रेंज की चिंता खत्म होने वाली है और बार-बार बैटरी चार्ज करने का झंझट भी। चीन की एक कंपनी CATL के द्वारा एक ऐसी बैटरी लांच की गई है जो इलेक्ट्रिक वाहन को न सिर्फ लंबी रेंज देगी बल्कि चार्जिंग टाइम के घंटे में भी कटौती कर उसे बेहद कम समय में चार्ज कर देगी।

New WAP

इस बैटरी निर्माता कंपनी ने दुनिया की पहली लिथियम आयरन फास्फेट बैटरी लॉन्च की है जिसे 4 C तकनीक से चार्ज किया जाता है। यह बैटरी केवल 10 मिनट में चार्ज होती है और एक इलेक्ट्रिक वाहन को 400 किलोमीटर चलने तक के लिए आराम से चार्ज हो जाती है। बैटरी को बनाने वाली कंपनी ने दावा किया है कि इसे एडवांस 4C चार्जिंग तकनीकी मॉड्यूलर बैटरी केमिस्ट्री के वजह से इस बैटरी को सुपर फास्ट स्पीड से चार्ज करना काफी मुमकिन है।

फास्ट चार्ज करने के साथ बेहद सुरक्षित भी है यह बैटरी

सी ए टी एल ने दावा किया है कि इलेक्ट्रोलाइट के बेहतर गुना के कारण बैटरी फास्ट चार्जिंग के समय सामान्य स्तर तक गर्म हो जाती है इसके वजह से पूरी तरह से यह सुरक्षित है। कंपनी ने बैटरी के टेंपरेचर को कंट्रोल करने के लिए एडवांस एल्गोरिथम का उपयोग किया हुआ है।कंपनी बैटरी को किसी भी खराबी से बचने के लिए उत्पादन लाइट के में बड़े पैमाने पर चेक पॉइंट्स का उपयोग किया जाता है दवा है कि यह बैटरी 6800 तरह के निरीक्षण के बाद ही इसे तैयार करती है।

यह भी पढ़ें : Tata Tiago का काम तमाम करने आई अब तक की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, 10 लाख में मिल रहे हैं जबरदस्त फीचर्स

New WAP

बेहद कम तापमान में भी चार्ज होगी यह बैटरी

आमतौर पर ज्यादा ठंड वाले इलाकों में लिथियम आयन बैटरी को चार्ज करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। तापमान कितना कम होता है बैटरी को चार्ज करने में उतनी ही दिक्कत होती है ऐसे में सीएपीएल ने एक नई LFP बैटरी माइनस 10 डिग्री में भी जीरो से 80% तक आसानी से चार्ज हो जाएगी और इसमें 30 मिनट का ही समय लगेगा।


Share on