Team India Coach : वेस्टइंडीज टूर के बाद लक्ष्मण बनेंगे भारतीय टीम के मुख्य कोच, जाने द्रविड़ को क्यों मिलेगा आराम का मौका

Follow Us
Share on

Team India Coach : टीम इंडिया इन दिनों वेस्टइंडीज टूर पर हैं, जहां फिलहाल टेस्ट श्रृंखला खेल रही है। इसके बाद एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली जानी है। वेस्टइंडीज टूर के बाद मुख्य कोच राहुल द्रविड़ सहित पूरे कोचिंग स्टाफ को छुट्टी दी जाएगी। वेस्टइंडीज से खेलने के बाद भारतीय टीम को आयरलैंड दौरे पर जाना है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आयरलैंड दौरे पर भारतीय टीम वी वी एस लक्ष्मण की नेतृत्व वाली कोचिंग स्टाफ के अंदर ग्राउंड पर उतरेगी।

New WAP

भारतीय टीम को आयरलैंड के खिलाफ 18 अगस्त से तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेलनी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वेस्टइंडीज टूर के बाद राहुल द्रविड़ सहित कोचिंग स्टाफ को आराम दिया जाएगा। इसमें बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे और बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ शामिल हैं। टीम इंडिया वेस्टइंडीज टूर पर अंतिम दो मुकाबला अमेरिका के फ्लोरिडा में खेलेगी, यहीं से कोचिंग स्टाफ इंडिया लौटेंगे।

यह भी पढ़ें : धोनी ने 26 की उम्र में टीम इंडिया को बनाया था चैंपियन, उसी उम्र में मिली Team India की जिम्मेदारी

वीवीएस लक्ष्मण होंगे Team India Coach

रिपोर्ट के मुताबिक, 31 अगस्त को टीम एशिया कप 2023 खेलने जाएगी। इसके बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध वनडे मैचों की श्रृंखला और फिर विश्व कप 2023 खेलने उतरेगी। इन बड़े मुकाबलों से पहले कोचिंग स्टाफ को आराम देने का निर्णय लिया गया है, ताकि वह पूरी तरह रिफ्रेश रहे। इसी वजह से आया ग्रैंड टूर पर राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के चीफ वीवीएस लक्ष्मण की नेतृत्व वाली कोचिंग स्टाफ भारतीय टीम के साथ जाएगी, जिसमें बैटिंग हृषिकेश कानिटकर या सितांशु कोटक और बॉलिंग कोच साईराज बहुतुले जा सकते हैं।

New WAP

पिछले साल यानी 2022 में भारतीय टीम ने वीवीएस लक्ष्मण की नेतृत्व में आयरलैंड दौरे पर खेलने गई थी। फिलहाल आयरलैंड टूर के लिए भारतीय टीम की घोषणा नहीं हुई है, मगर उम्मीद यही है कि हार्दिक पांड्या टीम की कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे। इससे पहले भी हार्दिक को आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया की कमान दी गई थी। वहीं, वेस्टइंडीज टूर के लिए टी20 श्रृंखला


Share on