Alishan Lehmann Net Worth : जानिए कौन है फुटबॉलर जो 1 मिनट में करती है करोड़ों की कमाई, खूबसूरती देख फिदा हो जाते हैं लोग

Photo of author

By Jyoti Mishra

Alishan Lehmann Net Worth

Alishan Lehmann Net Worth : फुटबॉल जगत की महिला सुपरस्टार फुटबॉलर अलीशा लेहमन चर्चा में बनी रहती है। कभी वह अपनी खूबसूरती तो कभी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती है। सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग की काफी अच्छी है और अब रिपोर्ट्स की माने तो अलीशा 1 मिनट में करोड़ों रुपए की कमाई करती है।

New WAP

अलीशा को फुटबॉल जगत में सबसे खूबसूरत महिला फुटबॉलर कहा जाता है। इंस्टाग्राम पर उन्हें 15 मिलियन से अधिक लोग फॉलो करते हैं और कई बार अलीशा अपने बेहतरीन खेल के वजह से ही नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती है।

जानिए Alishan Lehmann Net Worth

मात्र 18 साल की उम्र में उन्होंने इंटरनेशनल टीम में डेब्यू कर लिया था और उन्होंने साल 2017 में टीम के लिए डेब्यू किया और 2018 में फिनलैंड के खिलाफ अपना पहला गोल बनाया था। इसके वजह से वह चर्च में आई थी।

इंस्टाग्राम पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है और 1 मिनट में वह करोड़ों रुपए की कमाई करती है। टेक एनालिटिक्स फॉर्म ग्रेस नोट निलनसन के एक रिपोर्ट के अनुसार एलिसा एक पोस्ट के लिए 245000 पाउंड की कमाई करती है।

New WAP

भारतीय रकम के अनुसार अलीशा एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए ढाई सौ करोड रुपए कमाती है। फुटबॉल से इधर क्रिकेट की बात करें तो इस खेल में प्लेयर से इंस्टाग्राम पोस्ट से करोड़ों रुपए कमाते हैं।

यह भी पढ़ें : ICC World Cup 2023 के लिए प्राइस मनी का हुआ एलान, इन टीमों पर खर्च होंगे इतने रुपए, देखें पूरी लिस्ट

खेल जगत में खिलाड़ी प्रोडक्शन और ऐड से करोड़ों रुपए कमाते हैं। इंस्टाग्राम पर अच्छी फैन फॉलोइंग रखने के वजह से बॉलिवुड स्टार्स बिकम ए के मामले में आगे हैं। अलीशा अपनी टीम के साथी ही के साथ रिलेशनशिप में रहने की वजह से चर्च में आई थी।

google news follow button