Xiaomi 13T Pro : श्याओमी लेकर आया 1.5k डिसप्ले 120 w फ़ास्ट चार्जिंग का जबरदस्त स्मार्टफोन, इस दिन होगा लांच

Follow Us
Share on

Xiaomi 13T Pro : श्याओमी 13T Pro सीरीज को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। सूत्रों की मैंने तो इसको 26 सितंबर को लांच किया जाएगा जिसमें 13T & 13T PRO हैंडसेट को शामिल किया जाएगा। सूत्रों की माने तो इस स्मार्टफोन में आपको REDMI K60 ULTRA कारी ब्रांडेड वर्जन देखने को मिलेगा लेकिन स्पेसिफिकेशन अलग होगा। तो आईए जानते हैं लांच होने के पहले इसके बारे में कुछ जानकारी।

New WAP

Xiaomi 13T Pro design

बात अगर इस फोन के डिजाइन की करें तो कंपनी के द्वारा इसको REDMI K60 ULTRA से प्रेरित होकर डिजाइन किया गया है। इसमें आयताकार कैमरा माड्यूल मिलेगा जिसमें तीन कैमरा सेंसर हो सकते हैं। इसमें एलईडी फ्लैश भी दिया जाएगा और फ्रेम मेटल के बारे में बात करें तो यह काफी अच्छा होगा। इस फोन में पावर, वॉल्यूम बटन राइट स्पाइन पर देखा जाएगा। यह फोन ब्लैक और ग्रीन कलर में आएगा ।

श्याओमी 13T Pro display and specification

श्याओमी 13T के बेस मॉडल में आपको 6.67 इंच अमोलेड डिस्पले मिलेगा। इसमें आपको 1.5k रेजोल्यूशन देखने को मिलेगा साथ ही फोन में आपको 144Hz तक का रिफ्रेश रेट में मिलेगा।

यह भी पढ़ें : आधे से भी कम कीमत में मिल रहे है 65 इंच के यह 3 Smart TV, बड़ी बचत के लिए जल्द करें खरीदारी

New WAP

Xiaomi 13T Camera

इसमें आपको LEICA 50MP का में कैमरा देखने को मिल सकता है इसके साथ ही 50 मेगापिक्सल का एक अन्य कैमरा भी देखने को मिलेगा। इसमें आपको तेल फोटो लेंस भी देखने को मिलेगा और तीसरे सेंसर के तौर पर 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस देखने को मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आपको इसमें 20 मेगापिक्सल का है फ्रंट कैमरा मिलेगा।


Share on