Online Ticket Booking : ट्रेन में सफर करते हैं तो जान ले E-Ticket और I-Ticket में अंतर, वरना यात्रा में हो सकती है बड़ी परेशानी

Follow Us
Share on

Online Ticket Booking : सभी लोग ट्रेन में सफल तो जरूर करते हैं। ट्रेन में सफर करने के लिए लोग टिकट लेते हैं, क्योंकि टिकट के बिना ट्रेन में सफर करना काफी मुश्किल होता है। जब भी आप ट्रेन का सफर करते हैं तो ई टिकट या आई टिकट जरूर लेते हैं।

New WAP

आप ट्रेन में सफर करते होंगे लेकिन उसके पहले आपके पास ई टिकट और आई टिकट के बारे में जानकारी होना चाहिए। आप आईआरसीटीसी ऍप के आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुक कर सकते हैं। लेकिन टिकट बुक करने से पहले आपके पास यह जानकारी जरूर होना चाहिए।

जानिए क्या है Online Ticket Booking में e-Ticket

e-Ticket के बारे में आपको जरूर समझना चाहिए जी हां इसका मतलब होता है इलेक्ट्रॉनिक टिकट। इस टिकट को आप आसानी से बुक कर सकते हैं और यह ऑनलाइन टिकट होता है। इसका प्रिंट निकलवा कर आप आसानी से अपने पास रख सकते हैं। अगर आपके पास इलेक्ट्रॉनिक टिकट वेटिंग में है तो आप ट्रेन में सफल नहीं कर सकते हैं तो जब भी आप सफल करे तो ध्यान रखें की टिकट कंफर्म हो। आप अगर इन टिकट्स को कैंसिल करते हैं तो आपके अकाउंट में पैसे आ जाते हैं।

Online Ticket Booking में I-Ticket क्या है?

I-Ticket को भी इंटरनेट टिकट ही कहा जाता है और यह टिकट यात्रा से 3 दिन पहले बुक होता है। इस टिकट को ऑनलाइन बुक करना होता है और यह टिकट आपका एड्रेस पर डिलीवरी हो जाता है। इसको यात्रा से 3 दिन पहले ही बुक कर लिया जाता है।

New WAP

यह भी पढ़ें : PPF v/s SIP, क्या आप जानते हैं कौन सी स्कीम आपको जल्द बना देगी करोडो का मालिक, आईए देखते हैं पूरा कैलकुलेशन

जानिए कौन सी टिकट होती है सबसे पहले कंफर्म

यह दोनों टिकट वेटिंग टिकट के हिसाब से ही कंफर्म होती है। आपकी आई टिकट कंफर्म नहीं होती है फिर भी आप ट्रेन में आसानी से सफर कर सकते हैं। इस टिकट को आप विंडो टिकट की तरह मान सकते हैं। इलेक्ट्रॉनिक टिकट की तरह यह ऑटोमेटिक कैंसिल नहीं होता है।


Share on