Kia EV5 : Tata-Hyundai का काम तमाम करने KIA लेकर आ रही है शानदार E SUV, 600 किमी तक नहीं पड़ेगी चार्जिंग की जरुरत

Photo of author

By Tejasvini Sukla

Kia EV5 launch soon

Kia EV5:दिन पर दिन प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है जिसको देखते हुए सरकार के द्वारा आदेश दिया गया है कि जीरो कार्बन एनीमेशन पर गाड़ी बनाने वाली कंपनी का ध्यान दें। जीरो कार्बन एनीमेशन का लक्ष्य पूरा करने के लिए आने वाले समय में EV का उत्पादन बढ़ सकता है। किया और हुंडई ने बढ़ते हुए ग्लोबल इलेक्ट्रिक वाहन के बाजार में अपना दबदबा बना कर रखा है वहीं अब किया के द्वारा ग्लोबल इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में अपना दबदबा बनाने की कोशिश की जा रही है।

New WAP

Kia EV5 में मिलने वाले हैं जबरदस्त फीचर्स

किआ ने अपने ग्लोबल लाइनअप में एक नया एडिशन EV5 पेश किया है। EV5 कॉन्सेप्ट की डिजाइन बहुत ही खास है। यह उत्पादन मॉडल से बहुत अलग नहीं है। सामने आए होमोलोगेशन डॉक्यूमेंट के अनुसार KIA EV5 310NM का पिक टॉर्क जनरेट करने वाली है वहीं इसमें एक बड़ा बैट्री पैक और सिंगल MOTOR लेआउट भी देखने को मिलेगा।

सामने आई तस्वीरों में आपको इस नई गाड़ी की झलक देखने को मिलेगी और यह किया की तीसरी E-GMP EV है और कंपनी ने इसे चेंगदू मोटर शो में पेश किया था। यह इलेक्ट्रिक मॉडल भारत में आ सकती है, जहां यह सेल्टोस ईवी से ऊपर होगा।

किआ EV5 अनवील

लीक डॉक्यूमेंट्स के अनुसार, किआ EV5 4615mm लंबी, 1875mm चौड़ी होगी। इसमें 2750mm का व्हीलबेस होगा। ऐसा लगता है कि एकल मोटर लेआउट है। किआ EV5 के दो वैरिएंट हो सकते हैं। इसमें जियानगयांग फूडी बैटरी कंपनी लिमिटेड द्वारा निर्मित एलएफपी बैटरी है, जो बीवाईडी की फुल स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। कथित तौर पर ग्लोबल वैरिएंट में 600km तक की दावा की गई रेंज के साथ 82 kWh NMC बैटरी पैक मिलेगा।

New WAP

Also Read: इस खास मौके पर MG अपनी कारों पर दे रही है 40% तक का तगड़ा डिस्काउंट, लाखों रुपए की बचत के साथ घर लाएं कार

जानिए क्या होगी इस नई गाड़ी की कीमत

पहले के तुलना में यह गाड़ी थोड़ी महंगी हो सकती है।अगर इसके कीमत की बात करें तो भारत में लॉन्च होने के बाद इसकी कीमत 40-50 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

google news follow button