Kerala Traffic Police: बाइक में कम पेट्रोल होने पर ट्रैफिक पुलिस ने लगा दिया जुर्माना, वायरल हुई चालान की फोटो, जाने क्या कहते हैं नियम

Follow Us
Share on

Kerala Traffic Police: सुबह घर से निकलने से लेकर रात में वापस घर लौटने तक हर व्यक्ति के साथ दिन भर में कुछ ना कुछ ऐसी घटनाएं होती है। जिसके बारे में उन्हें पहले से ज्ञात नहीं होता। लेकिन कभी कुछ ऐसी घटना भी हो जाती है। जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। हाल ही में एक ऐसा ही लेटर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। जिसने भी इस लेटर को पढ़ा वहां हैरान हो गया।
less petrol challanक्योंकि यहां सभी के लिए काफी नया अनुभव था। दरअसल आपने आज तक ट्रैफिक पुलिस वालों को हर तरह के चालान बनाते हुए देखे होंगे यहां उनका अधिकार भी है और ट्रैफिक रूल भी है। लेकिन हाल ही में जो चालान काटा गया है यह सभी के लिए इसलिए भी नया है। क्योंकि इस तरह का चालान पहले ना तो कटा है ना सुनने में आया है।

New WAP

गौरतलब है कि हमेशा ही व्यक्ति अपनी गाड़ी में अपनी उपयोग के अनुसार ही पेट्रोल डलवाना पसंद करता है इसकी कोई लिमिटेशंस नहीं रहती है। लेकिन हाल ही में केरल के रहने वाले एक शख्स का अजीबो-गरीब चालान काटा है जिसमें उनकी गाड़ी में कम पेट्रोल होने की वजह से उन्हें 250 रुपये बतौर चालान के रूप में देना पड़े। यह वाक्या केरल के रहने वाले बेसिल श्याम (Basil Syam) के साथ हुआ।

बता दें कि इस चलानी कार्यवाही का चालान भी फेसबुक पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि बेसिल से 250 रुपये लिए गए बतौर चालान के रूप में लिए गए। इतना ही नहीं केरल ट्रैफिक पुलिस का ई-चालान (e-challan)  की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। अपने साथ हुई चालानी कार्यवाही के बारे में शख्स ने जानकारी देते हुए बताया कि जब वह अपनी जॉब पर जा रहे थे।

ऐसे में उन्हें ट्रैफिक पुलिस द्वारा विपरीत दिशा में आने को लेकर रखा गया ऐसे में उन्हें ढाई सौ रुपए का चालान भी देना पड़ा जिसे उन्होंने दिया। लेकिन जब उन्हें इस चालान के बारे में जानकारी मिली तो वह भी काफी ज्यादा हैरान रह गए। क्योंकि यह चालान गाड़ी में कम ईंधन की वजह से कटा है। अपने साथ ही चालानी कार्रवाई को लेकर बेसिल ने फेसबुक पर एक बड़ी पोस्ट के साथ सभी के साथ में साझा की है।

जिसमें उन्होंने बताया कि वह अपनी बुलेट गाड़ी से जा रहे थे जिसमें कभी भी इधन कम नहीं होता है। लेकिन इसके बावजूद भी उनका चालान कम ईंधन के चलते काटा गया यह चालानी कार्यवाही उनके लिए भी काफी हैरान करने वाली रही हैं। बता दें कि उनके द्वारा साझा की गई या पोस्टर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है। जिसके बारे में जानकर सभी काफी ज्यादा हैरान है।

New WAP


Share on