Karan Deol : ग़दर 2 की सक्सेस पार्टी में करण देओल ने शाहरुख खान के छुए पैर, संस्कारों पर फिदा हुए लोग कर रहे जमकर तारीफ

Photo of author

By Tejasvini Sukla

Karan Deol Video with shahrukh khan

Karan Deol : आजकल सनी देओल की फिल्म ग़दर 2 के चर्चे काफी सुनाई रहे हैं। इस फिल्म का क्रेज लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है और इतने दिन भी इतने के बाद भी हाउसफुल यह फिल्म थिएटर में चल रही है। कुछ समय पहले ग़दर 2 की सक्सेस पार्टी रखी गई थी जिसमें तमाम हीरो हीरोइन ने शिरकत किया।

New WAP

Karan Deol ने छुए शाहरुख और सनी के पैर

सोशल मीडिया पर ऐसा न्यूज़ आता था कि सनी देओल और शाहरुख खान के बीच दुश्मनी है और दोनों एक दूसरे को देखना भी पसंद नहीं करते हैं। हालांकि ग़दर 2 के सक्सेस पार्टी में जब शाहरुख खान आए और सनी देओल के साथ गले मिले तो इस न्यूज़ पर विराम लग गया।

ग़दर 2 के सक्सेस पार्टी में पहुंचे थे शाहरुख खान

ग़दर 2 फिल्म के सक्सेस के दौरान शाहरुख खान सनी देओल की पार्टी में शामिल हुए थे। इस दौरान सनी देओल और शाहरुख खान एक दूसरे के गले मिले और सनी देओल ने अपने बेटे बहु से भी शाहरुख खान की मुलाकात कराई। करण देओल शाहरुख खान से मिलने के बात झुककर उनका पैर छुए।

करण देओल ने शाहरुख खान का पैर छुए तो सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर उनकी तारीफ की। यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है और लोग सनी देओल के बेटे के संस्कार की काफी चर्चा कर रहे हैं। शाहरुख खान ने कारण और दिशा के साथ तस्वीर भी खिंचवाई।

New WAP

Also Read: बेशुमार संपत्ति और करोड़ों की फीस, फिर भी किराए के घर में रहने को मजबूर हैं ये सितारें, देखिए कौन है लिस्ट में

लोग खूब कर रहे हैं करण की तारीफ

इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर हर कोई सनी देओल के बेटे का फैन बन गया है और उनके जमकर तारीफ कर रहा है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि “संस्कार “…। वहीं दूसरे यूजर में कमेंट करते हुए लिखा कि” इसी को संस्कार कहते हैं जो बड़ों के पैर को छुए “….। वहीं कुछ लोग उत्कर्ष शर्मा के बारे में पूछ रहे हैं कि आखिर वह पार्टी में नजर क्यों नहीं आ रहे हैं।

google news follow button

Leave a Comment