IRCTC Jyotirlinga Yatra : बेहद कम खर्चें में रेलवे लाया है 7 ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए अनोखा टूर पैकेज, 11 दिनों की यात्रा की बुकिंग शुरू

Follow Us
Share on

IRCTC Jyotirlinga Yatra : भारतीय रेलवे के द्वारा 7 ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए एक खास टूर पैकेज लाया गया है। इसमें रोजाना का खर्च ₹2000 से कम आएगा। खास बात है कि 11 दिनों की इस यात्रा में ज्योतिर्लिंग के अलावा कई मुख्य मंदिरों के दर्शन कराए जाएंगे। इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। यात्रा की बुकिंग मध्य प्रदेश से होगी।

New WAP

लांच हुआ IRCTC Jyotirlinga Yatra पैकेज

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ज्योतिर्लिंग के दर्शन की इच्छा रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह खास टूर पैकेज कर रहा है। यह मध्य प्रदेश के लोगों के लिए खास है क्योंकि ट्रेन यही से शुरू होने वाली है और कई शहरों से ट्रेन में बोर्डिंग की जा सकती है।

सात ज्योतिर्लिंगों में महाकाल सोमनाथ नागेश्वर बैजनाथ त्रंबकेश्वर औंधा नागनाथ भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन होंगे। द्वारका में द्वारकाधीश मंदिर बेट द्वारका मंदिर शिरडी में साइन मंदिर और एकता नगर में स्टैचू ऑफ यूनिटी घूमने का मौका मिलेगा।

इन शहरों से कर सकते हैं बोर्डिंग

ट्रेन जबलपुर से शुरू होगी इसमें देवास इंदौर इटारसी जबलपुर नरसिंहपुर भोपाल रतलाम सुजालपुर और उज्जैन रुकेगी। श्रद्धालु इन सभी स्टेशनों से ट्रेन में सवार हो सकते हैं।

New WAP

यह भी पढ़ें : अयोध्या जाने वालों के लिए खुशखबरी हजार से ज्यादा ट्रेनें चलाने जा रहा भारतीय रेलवे, देखें टाइम टेबल

तीन तरह के होंगे पैकेज

आप अगर स्लीपर क्लास से सफर करेंगे तो 11 दिनों के इस पैकेज में 19450 चुकाना है। एसी थर्ड क्लास से सफर करने पर 31800 और एक सेकंड क्लास से सफर करने पर 41990 रुपए देने होंगे। स्लीपर क्लास थर्ड और सेकंड एसी कोच होंगे।


Share on