IRCTC Dubai Tour : IRCTC चेन्नई से दुबई के लिए लाया है शानदार टूर पैकेज, कम खर्चे में 5 दिन कर सकते हैं यात्रा, जानिए बुकिंग डिटेल्स

Follow Us
Share on

IRCTC Dubai Tour : आईआरसीटीसी एक तरफ जहां ट्रेनों के माध्यम से देश के अलग-अलग हिस्सों में धार्मिक और पर्यटन स्थलों के टूर पैकेज लाता है, वहीं विदेश के लिए भी यह टूर पैकेज लाता है। इसी क्रम में आईआरसीटीसी ने चेन्नई से दुबई के लिए हवाई टूर पैकेज (IRCTC Dubai Tour) लॉन्च किया है। यह 15 मार्च से 19 मार्च 2024 तक के लिए है। यह 4 रात और 5 दिन का टूर पैकेज है। इसके अंतर्गत आप चेन्नई से दुबई फ्लाइट से जाएंगे और ठहरने की व्यवस्था तीन सितारा होटल में की जाएगी।

New WAP

इन जगहों पर कराया जाएगा भ्रमण

पहले दिन की यात्रा : पहले दिन आपको चेन्नई एयरपोर्ट से शारजाह एयरपोर्ट ले जाया जाएगा और यहां पर होटल में चेक इन और नाश्ता करने के बाद शाम को डिजर्ट सफारी ले जाया जाएगा और रात को होटल में वापस लौट कर डिनर करेंगे।

दूसरा दिन : दूसरे दिन आपको नाश्ते के बाद शॉपिंग के लिए ले जाया जाएगा। उसके बाद आपको दुबई शहर का भ्रमण कराया जाएगा और इस दौरान बुर्ज खलीफा देखने का मौका मिलेगा।

तीसरे दिन की यात्रा : इस टूर पैकेज के तीसरे दिन अबू धाबी ले जाया जाएगा और वहां पर शेख जायद ग्रैंड मस्जिद देखने को मिलेगी। उसके बाद आप डिनर करने के लिए लौट आएंगे।

New WAP

चौथे दिन की यात्रा : इस दिन दुबई के एक्वेरियम और अंडरवाटर जू देखने ले जाया जाएगा और इसके बाद रात की डिनर दुबई के होटल में होगा।

पांचवें दिन की यात्रा : पांचवें दिन आपको होटल से चेक आउट करने के बाद मिरेकल गार्डन और ग्लोबल विलेज दिखाने ले जाया जाएगा। उसके बाद वहां से चेन्नई की रिटर्न फ्लाइट मिलेगी।

Also Read : ट्रेन में चोरी हो जाए सामान तो कौन देता है और कैसे मिलता है मुआवजा, जानिए सामान चोरी के रेलवे नियम

जानिए कितना आएगा खर्च

पैकेज के लिए तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने का पैकेज 91500 है। दो लोगों के लिए 92500 और एक व्यक्ति के ठहरने के लिए 155000 है। इसके लिए आईआरसीटीसी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आप बुकिंग कर सकते हैं।


Share on