Richest Person of the World : एलन मस्क को पीछे छोड़ यह व्यक्ति बना दुनिया का सबसे अमीर आदमी, जानिए कितनी है इसकी नेटवर्थ

Follow Us
Share on

Richest Person of the World : टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क के सर से विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति होने का ताज छिन गया है। टेस्ला के शेयर में गिरावट होने के बाद एलन मस्क के संपत्ति में बड़ी कमी आई है।

New WAP

इसी बीच फ्रांसीसी कारोबारी एवं लग्जरी ब्रांड लूई विनोट के मालिक Bernard Arnault दुनिया की सबसे अमीर आदमी बन गए हैं। फोर्ब्स के द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार इनके पास 207.6 बिलियन डॉलर के आसपास की संपत्ति है। वही एलन मस्क के पास 204.7 मिलियन डॉलर की संपत्ति है।

Bernard Arnault ने एलॉन मस्क को छोड़ा पीछे

बर्नार्ड अरनॉल्ट एलन मस्क को पीछे छोड़ते हुए विश्व के सबसे अमीर कारोबारी (Richest Person of the World) बन गए हैं। उनके पास एलन मस्क से तीन बिलियन डॉलर ज्यादा संपत्ति हो गई है।

New WAP

जानीए टॉप 10 अमीरों के बारे में

फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनर्स लिस्ट के अनुसार बर्नार्ड अरनॉल्ट और एलन मस्क के बाद इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर अमेजॉन के संस्थापक जेस बेजोस है। उनके पास टोटल 181.30 बिलियन डॉलर की संपत्ति है और चौथे नंबर पर लैरी एलिसन है।लैरी के पास टोटल 142.20 मिलियन डॉलर की संपत्ति है।

Also Read : बैंक अकाउंट की बजाय LIC पॉलिसी पर मिलता है सबसे सस्ता पर्सनल लोन, जानिए कैसे करें इसके लिए अप्लाई

जानीए अंबानी अडानी के पास कितनी है संपत्ति

एक और भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी के पास अभी 104.4 बिलियन डॉलर की संपत्ति है। अमीरों की लिस्ट में वह 11 में नंबर पर है वहीं गौतम अदानी 16वें नंबर पर है जिनके पास 75.7 बिलियन डॉलर की संपत्ति है।


Share on