Inverter Battery Tips : जानिए किस बैटरी का इस्तेमाल करना इन्वर्टर के लिए होता है अच्छा? सालों साल चलेगा आपका इनवर्टर

Follow Us
Share on

Inverter Battery Tips : चाहे मौसम गर्मी का हो बरसात का हो या सर्दी का हो 1 मिनट के लिए भी बिजली जाती है तो समस्याएं बढ़ने लगती है। अगर गर्मी का मौसम होता है तो शॉर्ट सर्किट की समस्या होने लगती है और ऐसे में गर्मी से लोगों की परेशानी बढ़ने लगती है। इस अन्य पढ़ने के लिए लोग इनवर्टर का इस्तेमाल करते हैं। जब बिजली चली जाती है तो इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट्स को पावर सप्लाई इनवर्टर ही करता है। आप भी अगर अपने घर में इनवर्टर का इस्तेमाल करते हैं तो आपको पता होगा कि इनवर्टर के लिए बैटरी कितनी मायने रखती है।

New WAP

पढ़ें Inverter Battery Tips

जानकारी के लिए बता दे की बैटरी इन्वर्टर का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा होती है और इनवर्टर के परफॉर्मेंस और लाइफ के लिए काफी ज्यादा जरूरी होती है। इसलिए जरूरी है कि आप इनवर्टर के लिए अच्छी बैटरी चुने और इनवर्टर की बैटरी तीन प्रकार की होती है। एसिड बैट्री मेंटिनेस फ्री बैटरी और ट्यूबलर बैट्री।

जाने क्या होती है लेड एसिड बैटरी

लेड एसिड बैटरी सबसे आम तरह के इनवर्टर की बैटरी है और यह बैट्री रिचार्जेबल होती है।यह बड़ी मात्रा में करंट जनरेट करती है इसका वजन भी काफी हल्का होता है। साफ शब्दों में कहे तो यह काफी किफायती होती है। लेकिन इसके लिए रखरखाव की अच्छी तरह से जरूरत होती है और इसे घर में हवादार जगह पर लगाया जाना चाहिए।

मेंटेनेंस फ्री बैटरी

मेंटेनेंस फ्री बैटरी सील्ड लेड एसिड बैटरी होती है। जिन्हें इलेक्ट्रोलाइट स्टार की जांच और टॉपिक की आवश्यकता होती है। बता दे कि यह लेड एसिड बैटरी की तुलना में ज्यादा सुरक्षित होती है लेकिन यह महंगी भी होती है।

New WAP

Also Read: लो जी हो गया खुलासा, इन दो चकाचक कलर में आएगा iPhone 15, लॉन्च से जुड़ी जानकारी आई सामने

ट्यूबलर inverter battery

ट्यूबलर इनवर्टर बैटरी बेहद लोकप्रिय और कौशल इनवर्टर बैटरी मानी जाती है। इसके पास एक जटिल डिजाइन होती है जो काफी एफिशिएंसी लंबी लाइफ की होती है। लेकिन यह बाकी बैटरी हो की तुलना में महंगे होती है। लेकिन आप अगर एक बार इसे खरीद लेते हैं तो काफी लंबे समय के लिए आपको परेशानियों से निजात मिलेगा।


Share on