iPhone 15 Colours : लो जी हो गया खुलासा, इन दो चकाचक कलर में आएगा iPhone 15, लॉन्च से जुड़ी जानकारी आई सामने

Photo of author

By Jyoti Mishra

iPhone 15 Colours

iPhone 15 Colours : एप्पल के द्वारा जल्द ही iPhone 15 को लांच किया जाएगा। रिपोर्ट्स की माने तो नई आईफोन 15 सीरीज को 14 सितंबर तक लांच कर दिया जाएगा। लॉन्च से पहले कुछ जानकारी सामने आई है और इस बार आईफोन को नए कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा जिसके वजह से यह चर्चा में बना हुआ है। iPhone 15 से जुड़े कई लिख सामने आ गए हैं और इसके मॉडल और कलर्स के बारे में तो पहले ही जानकारी देखने को मिली थी।

New WAP

नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि Apple अपकमिंग आईफोन 15 प्रो लॉन्च करने के साथ ही गोल्ड कलर को अलविदा कहने वाला है। एक नया ग्रे कलर आने की उम्मीद जताई जा रही है जिसे टाइटन ग्रे कहा जाएगा।

 iPhone 15 Colours इस प्रकार होंगे

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी ने आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स के गोल्ड कलर को एक नए ग्रे कलर ऑप्शन में रिप्लेस कर दिया है।कलर को आधिकारिक तौर पर टाइटन ग्रे के रूप में जाना जाता है लेकिन अभी तक कुछ तय नहीं हुआ है कि यह फोन कैसा दिखने वाला है।

बता दे की टाइटन ग्रे कलर सिल्वर और वाइट की तुलना में गहरा लेकिन स्पेस ब्लैक और ग्रेफाइट के तुलना में थोड़ा सा हल्का होता है। बता दे कि यह टाइटेनियम के वास्तविक कलर के लगभग पास है वह पदार्थ जो आईफोन 15 प्रो मैक्स के स्टेनलेस स्टील पर जगह लेगा ।

New WAP

नए डार्क ब्लू कलर में भी होगा फोन

सूत्रों की मैंने तो एप्पल गहरी पर्पल कलर में एक नए डार्क ब्लू कलर से इसे रिप्लेस करेगा। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यह इस साल के सबसे स्पेशल आईफोन का कलर होगा। फिलहाल आधिकारिक तौर पर किसी भी तरह की जानकारी सामने नहीं आई।

यह भी पढ़ें : गरीबों के लिए खुशखबरी लेकर आया जिओ, 1000 से कम कीमत में दे रहा फीचर्ड फोन, UPI और जिओ सिनेमा का उठाये फायदा

iPhone 15 में मिलने वाला है यूएसबी Type-C

बता दे की आईफोन 15 सीरीज का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसमें यूएसबी टाइप सी सपोर्ट समेत कई तरह के खास बदलाव होंगे। हाल ही में एक रिपोर्ट के अनुसार Appple USB -C केवल को बंडल करने की बावजूद फाइल ट्रांसफर स्पीड को USB2.0 ए स्टैंडर्ड तक ही सीमित रखेगा और इसके मॉडल में भी कई तरह के बदलाव आपको देखने को मिल सकते हैं।

google news follow button