International Railway Station : भारत का एकमात्र रेलवे स्टेशन जहां टिकट के साथ वीजा व पासपोर्ट भी जरूरी, नियम तोड़ने पर सीधे जेल

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

International Railway Station Attari Station

International Railway Station : दूसरे देश जाने के लिए हमेशा पासपोर्ट और वीजा चाहिए होता है। अगर आप इंडिया से किसी दूसरे देश की सफर कर रहे हैं, ट्रेन से शिप से या हवाई जहाज से तो पासपोर्ट और वीजा का होना जरूरी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश में एक ऐसा रेलवे स्टेशन है, जहां से सफर करने के लिए पासपोर्ट और वीजा की आवश्यकता पड़ती है। आज इसी के बारे में बताने जा रहे हैं।

New WAP

क्यों देना पड़ता है वीजा और पासपोर्ट

पंजाब के अमृतसर में स्थित यह रेलवे स्टेशन कई मायनों में खास है। अटारी रेलवे स्टेशन से पाकिस्तान के लिए ट्रेन खुलती है ट्रेन चलती है लिहाजा यह देश का एकमात्र स्टेशन है जहां पर वीजा की जरूरत होती है। अगर आप बगैर वीजा के यहां पहुंचते हैं तो पकड़े जाने पर आप को जेल काटना पड़ सकता है। भारत और पाकिस्तान की सफर से मसला जुड़ा है तो सुरक्षाबलों से यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहते हैं।

अमृतसर या दिल्ली से पाकिस्तान के लाहौर जाने वाली गाड़ी अटारी स्टेशन से होकर गुजरती हैं। भारत और समय के बीच जरूरत के अनुसार समय पर दोनों मुल्कों के नागरिकों के लिए ट्रेनों का परिचालन किया गया है। लेकिन बीते कुछ सालों में पाकिस्तान से रिश्ते गड़बड़ होने की वजह से ट्रेन सेवाओ को बंद कर दिया गया।

यह भी पढ़ें : यूपी में यूट्यूबर तस्लीम खान के घर पुलिस की दबिश, IT रेड में मिला 24 लाख नगद, चारों ओर मचा हड़कंप

New WAP

बता दें कि अटारी रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम है। यहां खुफिया एजेंसी के अफसर नजर टिकाए रहते हैं।‌ यहां कोई नहीं रहता है, ऐसे में आपको खुद ही सामान उठाना पड़ेगा। अटारी रेलवे स्टेशन पर बगैर पासपोर्ट और वीजा के पकड़े जाने वाले शख्स पर 14 फॉरेन कानून यानी बगैर वीजा के अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में पकड़े जाने का केस दर्ज होता है। ऐसे मामलों में आरोपी को जमानत लेने के लिए कई साल लग जाते हैं।

google news follow button