Adar Poonawalla London Mansion : भारतीय वैक्सीन किंग ने लंदन में खरीदी 2023 की सबसे महंगी बिल्डिंग, जानिए 103 साल पुरानी बिल्डिंग की खासियत

Follow Us
Share on

Adar Poonawalla London Mansion : आज के समय में भारत के बिजनेसमैन का दुनिया में जलवा देखने को मिलता है। बड़ी-बड़ी कंपनियों की अगुवाई करने वाले भारत के बिजनेसमैन आजकल पूरे दुनिया में छा गए हैं। अभी कुछ समय पहले लंदन का एक सबसे महंगा घर को भारत के बिजनेसमैन ने खरीद लिया है।

New WAP

सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के सीईओ अदार पूनावाला ने लंदन में 103 साल पुरानी इस बिल्डिंग को 1446 करोड रुपए में खरीद लिया है। यह विश्व की सबसे महंगी प्रॉपर्टी है।

जानिए Adar Poonawalla London Mansion की खासियत

फाइनेंशियल टाइम्स के एक रिपोर्ट के अनुसार लंदन के हिल स्ट्री पर बनी 25000 वर्ग फुट की यह बिल्डिंग 1920 में बनी थी। इस मेंशन को SII कुक स्थित सब्सिडियरी सीरम लाइफ साइंसेज ने अधिग्रहण किया और प्रॉपर्टी के साथ उसका गेस्ट हाउस और में गैर का सेक्रेट गार्डन भी अधिग्रहण किया।

यह 6 बेडरूम वाली बिल्डिंग है और इसमें एक बड़ा स्विमिंग पूल भी है। मेहमानों के बैठने के लिए इसमें आलीशान बैठक बनाया गया है। पूनावाला के करीबियों का कहना है कि इस मेंशन का इस्तेमाल पूनावाला फैमिली लंदन जाने पर करेगी। इसके साथ ही इस बिल्डिंग को कंपनी का बेस बनाया जाएगा और इसके अलावा कंपनी इसका इस्तेमाल इवेंट और टेक पार्टनर्स के साथ मीटिंग के लिए करेगी।

New WAP

यह भी पढ़ें : जूस बेचने से लेकर Mastercafe India के विनर तक ऐसा रहा मोहम्मद आशिक का सफर, इनाम में मिले लाखों रुपए

2011 के बाद कंपनी को हुआ खूब मुनाफा

पूनावाला के पिता साइरस पूनावाला ने सिरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया की स्थापना किया था। साल 2011 में अदार पूनावाला ने कंपनी की बागडोर संभाल ली और उसके बाद इसकी ग्रोथ को पंख लगा। सबसे बड़ा मौका कोरोना कल में वैक्सीन बनाने को मिला जिसे कंपनी ने 1 साल के भीतर आसमान पर पहुंचा दिया।


Share on