MasterChef India 8 Winner : जूस बेचने से लेकर Mastercafe India के विनर तक ऐसा रहा मोहम्मद आशिक का सफर, इनाम में मिले लाखों रुपए

Follow Us
Share on

MasterChef India 8 Winner : 16 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर शुरू हुए मास्टरशेफ इंडिया 8 हफ्तों के बाद खत्म हो गया है और विनर भी मिल गया है।

New WAP

मास्टरशेफ इंडिया बनने के लिए इस शो में दुनिया के कई कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया था। इसमें 24 साल के मोहम्मद आशिक ने जज के सामने बेहतरीन कुकिंग स्किल दिखाए। बेहतरीन कुकिंग स्किल दिखाने के वजह से उन्हें विजेता घोषित किया गया।

MasterChef India 8 Winner को मिलेंगे लाखों रुपए

मोहम्मद आशिक मंगलौर के रहने वाले हैं और मास्टरशेफ में आने से पहले वह मंगलौर में जूस की दुकान चलाते थे। मास्टरशेफ इंडिया का खिताब जीतने के बाद आशिक को चमचमाती ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपए मिले हैं। विश्व में टॉप 4 में नाम्बी मारक, डॉ रुखसार सईद और सूरज थापा भी पहुंचे थे।

पिछले सीजन में फेल हो गए थे मोहम्मद आशिक

मोहम्मद आशिक पिछले सीजन में फेल हो गए थे लेकिन इस बार उन्होंने पहले डिजिटल एक्सक्लूसिव सीजन को जीतकर अपना सपना पूरा किया है। उनके लिए यह सो बिल्कुल भी आसान नहीं था वह इस सीजन में पहले राउंड में एलिमिनेट हो गए थे।

New WAP

यह भी पढ़ें : नाम ही बन गया जूनियर महमूद के तबाह होने का कारण, अभिनेता की सच्चाई जानकर हैरान रह जाएंगे आप

खिताब जीतने पर यह बोलें आशिक

मोहम्मद आशिक ने किताब जीतने के बाद कहा कि मैं मास्टरशेफ इंडिया पर अपनी तूफानी यात्रा के लिए बहुत आभारी हूं। मेरे लिए एलिमिनेशन के बाद ट्रॉफी जीतना एक बहुत बड़ा सबक था। अब इस अनुभव ने मेरे जीवन को पूरी तरह से बदल दिया है और इस खिताब को जीतना अवास्तविक लगता है’।

बता दें कि इस बार ‘मास्टरशेफ इंडिया’ को शेफ विकास खन्ना, रणवीर बरार और पूजा ढींगरा ने जज किया।


Share on