IND vs SL Asia Cup : श्रीलंका को 41 रन से हराकर लगातार 11वी बार एशिया कप फाइनल में भारत, हारकर भी श्रीलंका ने जीत लिया सबका दिल

Photo of author

By Tejasvini Sukla

IND vs SL Asia Cup

IND vs SL Asia Cup : पाकिस्तान के बाद भारत ने श्रीलंका को भी हरा दिया है और 11वीं बार एशिया कप के फाइनल में पहुंच गया है। भारतीय टीम का यह लगातार दूसरा जीत है क्योंकि इसके पिछले दिन टीम इंडिया ने पाकिस्तान को बुरी तरह से हराया था। आज टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम के द्वारा दूनीथ बेलालगे और चरित् असलंका के करियर का बेस्ट प्रदर्शन के आगे टीम इंडिया ने घुटने देखते हुए 49.01 ओवर में 213 रन बनाएं।

New WAP

IND vs SL Asia Cup के फाइनल में टीम इंडिया

इसके जवाब में श्रीलंका ने 41.3 ओवर में 172 रन बनाए और ऑल आउट हो गया। आज बैटिंग में रोहित शर्मा और बोलिंग में कुलदीप यादव स्टार रहे। आज का मैच में बेहद रोमांचक था और फैंस को अब इंडिया को फाइनल में देखने का सपना भी पूरा हो गया है।

फिर फाइनल में झंडा गाड़ा टीम इंडिया ने

1984 में खेले गए एशिया कप के पहले एडिशन में चैंपियन बनने वाली भारतीय टीम टोटल मिलाकर अभी तक 11 बार यह मुकाबला खेल चुकी है। टीम इंडिया 1984 1988 1990 1995 2010 2016 और 2018 में चैंपियन रही है। इस बार भी टीम इंडिया ने सब की उम्मीदों को पूरा किया और फाइनल का टिकट ले लिया।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान को हराकर टीम इंडिया ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, क्रिकेट के इतिहास में चौथी बार किया बड़ा कारनामा

New WAP

हारकर भी श्रीलंका के इन क्रिकेटरों ने जीता लोगों का दिल

मात्र 20 साल के लेफ्ट आर्म स्पिनर दूनीथ मेलालगे ने अपनी शुरुआती तीन ओवर में शुभ मंगल विराट कोहली और रोहित शर्मा को आउट कर दिया। उसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी खेलने वाले लोकेश राहुल और ईशान किशन ने एक अच्छी पारी खेली। लेकिन फिर वेळालागे अपने राहुल को आउट कर दिया वहीं दूसरी तरफ असलंका ने इशान किशन को आउट कर दिया।

google news follow button