Old Car Resale Value : पुरानी कार बेचने पर मिलेगा नई जितना पैसा, बस बेचते समय करें यह छोटी सी जुगाड़ मिलेंगे उम्मीद से ज्यादा पैसे

Follow Us
Share on

Old Car Resale Value : आज के समय में कार से लोग सिर्फ ट्रैवलिंग नहीं करते हैं बल्कि कई तरह के जरूरत को भी पूरा करते हैं। हालांकि पुरानी कर को बेचना एक बहुत बड़ी चुनौती भरा काम होता है। आप अगर अपनी पुरानी कर को बेचना चाहते हैं और आपको अच्छा वैल्यू नहीं मिल रहा है तो आप इजी और यूजफुल टिप्स अपना सकते हैं। आप अगर इन टिप्स को फॉलो करेंगे तो आपकी कर की अच्छी कीमत मिल सकती है….

New WAP

Old Car Resale Value के लिए समय-समय पर कराये सर्विसिंग

आपको अपनी कार की सर्विसिंग समय-समय पर करवाना चाहिए इससे कार की सेहत अच्छी रहती है और रीसेल वैल्यू पर फर्क नहीं पड़ता। आप अगर काफी लंबे समय के बाद भी अपनी गाड़ी बेचेंगे तो वह अच्छे कीमत पर बिक जाती है।

सर्विस हिस्ट्री मेंटेन रखना है जरूरी

सही समय पर सर्विस करने से आपकी गाड़ी लंबे समय तक सही शेप में रहती है। अगर आप अपनी गाड़ी की सर्विस हिस्ट्री मेंटेन करते हैं तो यह डॉक्यूमेंट आपकी गाड़ी को सेल करते समय बहुत कम आता है। सर्विस रिकॉर्ड के डॉक्यूमेंट कर को बेचते समय वक्त की वैल्यू बढ़कर आपकी मदद कर सकता है।

Also Read : दो लाख तक डिस्काउंट के साथ बिक रही है यह 7 सीटर SUV, नहीं मिलेगा ऐसा मौका आज ही ख़रीदे, जाने डीटेल्स

New WAP

कार को हमेशा रखे क्लीन

आपको अपनी गाड़ी को हमेशा साफ रखना होगा और गाड़ी की बेसिक मेंटेनेंस को सही रखना होगा। कार अगर हमेशा साफ सुथरी रहेगा तो लोगों का ध्यान अट्रैक्ट करेगा। ऐसे में लोग उसे गाड़ी को खरीदना चाहेंगे क्योंकि पहली नजर में गाड़ी चमचमाती हुई दिखेगी तो इसका पॉजिटिव असर पड़ता है।


Share on