Ind Vs WI 3rd T20 Match : भारत और वेस्टइंडीज पर आईसीसी ने लगाया जुर्माना, टी-20 मैच में दोनों टीम ने की थी ये गलती…

Follow Us
Share on

Ind Vs WI 3rd T20 Match : भारत और वेस्टइंडीज के बीच त्रिनिदाद के तारोबा में खेले गए पहले टी-20 मैच में धीमी ओवर गति के लिए आईसीसी ने जुर्माना लगाया है। 3 अगस्त को खेले गए मैच के दौरान टीम इंडिया पर न्यूनतम ओवर गति से एक ओवर कम होने की वजह से मैच फीस का 5 प्रतिशत फाइन लगाया गया, वहीं मेजबान वेस्टइंडीज पर भी न्यूनतम ओवर गति में कम रहने के चलते मैच फीस का 10 फीसदी फाइन लगाया गया।

New WAP

वेस्टइंडीज और भारत को झटका

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल एलीट पैनल के मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पंड्या और मेजबान टीम के कप्तान रोवमैन पॉवेल की टीमों को तय समय में क्रमश: एक व दो ओवर कम करने के वजह से जुर्माना किया। आईसीसी की टीम के सहयोगी सदस्यों और खिलाड़ियों के लिए आचार संहिता की अनुच्छेद 2.22 के मुताबिक खिलाड़ियों को उनकी टीम द्वारा फिक्स टाइम में गेंदबाजी करने में असफल रहने पर हर ओवर के अनुसार उनकी मैच फीस का 5 प्रतिशत फाइन लगाया जाता है।

Ind Vs WI 3rd T20 Match : ससुर शाहिद और दामाद शाहीन ने एक ही दिन मचाया तहलका, दोनों अफरीदी के आगे बेदम हुए बल्लेबाज…

बता दें कि ऐसी स्थिति में खिलाड़ी पर मैक्सिमम मैच प्रतिशत का 50 फीसदी फाइन लगाया जा सकता है। आईसीसी विज्ञप्ति के मुताबिक, दोनों टीम के कप्तान ने अपने प्रस्तावित प्रतिबंधों को एक्सेप्ट कर लिया, ऐसे में औपचारिक सुनवाई की कोई जरूरत ही नहीं थी। दोनों मैदानी अंपायर, तीसरे अंपायर और चौथे अंपायर में यह आरोप लगाए थे। बात मैच की करो तो भारत पांच मैचों की टी-20 शृंखला के पहले टी-20 मैच में 4 रन से हार गई। अब दूसरा मैच रविवार को रात्रि 8:00 बजे से खेला जाएगा।

New WAP


Share on