IAS टीना डाबी के बाद IAS Tushar Sumera की मार्कशीट हुई वायरल, जानिए कितने नंबर मिले थे मैट्रिक में

Follow Us
Share on

IAS Tushar Sumera Marksheet: सोशल मीडिया पर आम लोगों के साथ ही देश के प्रतिष्ठित अधिकारी भी काफी एक्टिव नजर आते हैं। बता दें कि आज हमारे बीच बहुत से ऐसे IAS अधिकारी मौजूद है। जो अपनी काबिलियत के दम पर यहां तक पहुंचे हैं। इनमें देश के कई नामी अधिकारी शामिल है। आपने हाल ही में UPSC एग्जाम में पहली रैंक हासिल करने वाली टीना डाबी की मार्कशीट देखी होगी जो काफी ज्यादा वायरल हुई थी।

New WAP

IAS Tushar Sumera Marksheet 1टीना डाबी से पहले IAS अधिकारी अवनीश शरण की भी 10वीं की मार्कशीट वायरल हुई थी। जिसके बाद वे काफी सुर्खियों में आ गए थे। ऐसे अब एक और अधिकारी की मार्कशीट वायरल हो रही हैं। जिसे खुद IAS अवनीश शरण ने शेयर की है। दरअसल यह अधिकारी भरूच के कलेक्टर तुषार सुमेरा की है जो सोशल मीडिया पर काफी चर्चाओं में बनी हुई हैं। यह उनकी 10वीं की मार्कशीट है।

वायरल मार्कशीट में देखा जा सकता है कि कलेक्टर तुषार सुमेरा को अंग्रेजी में 35, गणित में 36 और विज्ञान में 100 में से 38 अंक मिले थे। इतना ही नहीं इन नंबरों से समझ सकते हैं कि वह 10वीं में कितनी पढ़ाई करते थे। अधिकारी ने इस मार्कशीट के साथ जानकारी साझा की है कि उन्हें बहुत कम यानी पासिंग नंबर ही मिले थे। लेकिन अब वह एक IAS अधिकारी के पद पर है।

उनकी यह मार्कशीट लोगों के लिए किसी प्रेरणा और सीख से कम नहीं है। आज बहुत से लोग कम नंबर के लिए अपनी राह तो तय नहीं कर पाते हैं। लेकिन उन्होंने इस मार्कशीट से बताने की कोशिश ही है कि नंबर किसी का भविष्य निर्धारित नहीं कर सकता है। यह मार्कशीट अब सोशल मीडिया पर काफी चर्चाओं में बनी हुई है।

New WAP


Share on