IAS Srishti Deshmukh : पति के साथ महाकाल दर्शन करने पहुंची आईएएस सृष्टि देशमुख, सोशल मीडिया पर वायरल हुई प्यारी तस्वीरें

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

IAS Srishti Deshmukh

IAS Srishti Jayant Deshmukh : बॉलीवुड सेलिब्रिटी की तरह आईएएस ऑफिसर भी आज के समय में सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों को बेहद पसंद किया जाता है इसी बीच इस सृष्टि देशमुख ने भी अपनी तस्वीर शेयर की है।

New WAP

इस सृष्टि जयंत देशमुख को करोड़ों लोग फॉलो करते हैं और सोशल मीडिया पर उनकी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है। वही उनके पति नागार्जुन बी गौड़ा को भी लोग काफी पसंद करते हैं और सोशल मीडिया पर उनकी 400000 फैन फॉलोइंग है। बता दें कि सृष्टि जयंत देशमुख और नागार्जुन दोनों मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी हैं।

पति संग महाकाल पहुंची IAS Srishti Jayant

सावन के महीने में महाकाल का दर्शन करने गए थे। सृष्टि जयंत देशमुख ने महाकाल के बाहर क्लिक की हुई फोटो सोशल मीडिया के इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है जिस पर अभी तक 800000 से ज्यादा लाइक आ चुके हैं।

इसके पहले दोनों खजुराहो के प्रसिद्ध मंदिर में घूमने गए थे। 22 अप्रैल 2023 को अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी को खास बनाने के लिए वह खजुराहो के मंदिर गए थे जहां उन्होंने फोटो खिंचवा कर शेयर किया था। दोनों साल 2019 के आईएएस ऑफिसर है और इनकी मुलाकात आईएएस की ट्रेनिंग के दौरान हुई जिसके बाद इन्हें एक दूसरे से प्यार हो गया। एक दूसरे से प्यार होने के बाद लंबे समय तक दोनों ने एक दूसरे को डेट किया और फिर शादी कर ली।

New WAP

यह भी पढ़ें : ड्राइवर पिता की बॉक्सर बेटी ने दुबई में जीता गोल्ड मेडल, दुर्गा के संघर्ष की कहानी सुन हो जाएंगे प्रेरित

सृष्टि जयंत देशमुख भोपाल की रहने वाली है और उन्होंने 12वीं में 93% मार्क्स और दसवीं में काफी अच्छे नंबर प्राप्त किए थे। साल 2018 में पांचवी प्रयास में उन्होंने आईएएस का पोस्ट पाया। उनके पति नागार्जुन ने आईएएस ऑफिसर बनने से पहले एमबीबीएस किया था।

google news follow button

Leave a Comment