Hema Malini Kissing on Screen : हेमा मालिनी ने पहली बार धर्मेंद्र-शबाना के लिपलॉक पर तोड़ी चुप्पी, बोली जब भी फिल्म में मिलेगा मौका करूंगी

Photo of author

By Tejasvini Sukla

Hema Malini Kissing on Screen

Hema Malini Kissing on Screen : बॉलीवुड एक्टर हेमा मालिनी भी अपने पति धर्मेंद्र की तरह ही ऑन स्क्रीन KISS करने के लिए तैयार है। दरअसल हाली में हेमा मालिनी ने एक बार फिर रॉकी रानी की प्रेम कहानी पर सवाल खड़ा कर दिया है। जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने रॉकी रानी की प्रेम कहानी फिल्म देखी कि नहीं और उसके बाद उनके पति की तरह ही ऑन स्क्रीन KISS करने में वह सहज है कि नहीं? इस बात पर बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल ने चुप्पी तोड़ी है….

New WAP

नहीं देखा धर्मेंद्र-शबाना का लिपलॉक

हेमा मालिनी ने india.com को दिए गए इंटरव्यू में जानकारी दिया कि उन्होंने अभी तक रॉकी रानी की प्रेम कहानी फिल्म को नहीं देखा है। एक्ट्रेस नहीं अभी बताया कि उन्होंने अभी तक धर्मेंद्र और शबाना आजमी के किसिंग सेन को भी नहीं देखा है।उसके बाद जब उनसे पूछा गया कि क्या हुआ धर्मेंद्र की तरह ही किसिंग सीन करने में समर्थ है? तो उन्होंने कहा हां क्यों नहीं करेंगे बिल्कुल करेंगे अगर फिल्म में यह जरूरी हुआ तो उसे सिन के लिए मैं जरूर करूंगी।

जल्द तोड़ेंगी No Kissing Policy

इसके पहले जब हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र और शबाना आजमी के लिप लॉक पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि लोगों को यह फिल्म पसंद आई होगी। ड्रीम गर्ल ने कहा कि मैं धर्म जी के लिए बेहद खुश हूं क्योंकि उन्हें कैमरे के सामने रहना पसंद है और उन्होंने अपने लिए कैमरे के सामने रहना चुना है।

New WAP

यह भी पढ़ें : पहली बार अपनी बेटियों के साथ सनी-बॉबी के रिश्ते पर हेमामालिनी ने तोड़ी चुप्पी, खुलासा सुन दुनिया रह गई हैरान

बता दे की रॉकी रानी की प्रेम कहानी फिल्म काफी हिट हुई है और यह लोगों को बेहद पसंद भी आ रही है। इसमें आलिया भट्ट के साथ-साथ धर्मेंद्र और शबाना आजमी के एक्टिंग को भी लोगों ने बेहद सा रहा है। इस फिल्म के सभी सेन को बेहद पसंद किया जा रहा है।

google news follow button