Lexus LM : यह कार किसी बंगले से कम नहीं मिलती है फ्रिज, बेडरूम जैसी सुविधाएं, भारत में शुरू हुई इस लग्जरी कार की बुकिंग

Photo of author

By Tejasvini Sukla

Lexus Lm Luxury MPV

Lexus LM : आप अगर 6 से 7 लोगों के बैठने की क्षमता और बेहतर बूट स्पेस खोज रहे हैं तो आपके लिए मल्टी परपज व्हीकल सबसे अच्छा माना जाएगा। बात जब एक हाई क्लास और स्पेशल एमसीबी की हो तो टोयोटा की लग्जरी ब्रांड Lexus को कोई नहीं भूल सकता है। LEXUS ने भारतीय बाजार में नई प्रीमियम एमपीवी LEXUS LM की ऑफिशियल बुकिंग शुरू हो गई है। इसके जबरदस्त लुक पावर पैक्ड का परफॉर्मेंस और सबसे खास कर के भीतर हम लग्जरी एहसास इस कर को बेहद अलग बनाता है।

New WAP

बता दे कि ऐसा पहली बार हुआ है जब लेक्सस ने भारत में कोई कर पेश करने के बारे में सोचा है। LEXUS LM के लुक और डिजाइन की अगर बात करें तो आप इसमें देख सकते हैं कि एक फ्रंट में बड़ा ओवर सीज ग्रिल दिया गया है जो एक सिल्क एलईडी हैंड लैंप और स्टाइलिश वर्टिकल फोग लैंप हाउसिंग से कनेक्ट होता है। वहीं इसमें फ्लॉपी बोनट बार ग्रिल और फ्रंट विंडशील्ड इस एमपीवी के प्रसेंस को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाता है।

टोयोटा इनोवा से भी बड़ी है Lexus LM गाड़ी

बात अगर इस कर के भीतर की स्पेस का करें तो आप इसको देखकर ही अंदाजा लगा सकते हैं की लंबाई चौड़ाई के करने में यह इंडियन मार्केट के सभी कारों से बड़ा है। बता दे की प्राइस सेगमेंट में भी भारतीय मार्केट के कण में और इसमें जमीन आसमान का फर्क है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Lexus India (@lexus_india)

New WAP

इसमें मिलेगा बेहतर सेटिंग लेआउट और कॉन्फ़िगरेशन

इस कर को कंपनी चार सीटर और 7 सीटर दोनों विकल्पों के साथ पेश करने वाली है। 4 सीटर वेरिएंट में आपके केबिन के भीतर सबसे ज्यादा स्पेस देखने को मिलेगा और इसके इंटीरियर को किसी घर की तरह ही सजाया गया है। इसमें आपको प्राइवेसी का भी ख्याल रखा गया है।

प्राइवेसी का ख्याल रखते हुए इसमें पैनल ग्लास दिया गया है जिसका इस्तेमाल प्राइवेसी के लिए पार्टीशन के तौर पर किया जा सकता है। यात्रा के दौरान आपको आगे और पीछे की तरफ केबिन क्षेत्र में बिल्कुल अलग रूम के तर्ज पर बनता जा सकता है।

यह भी पढ़ें : इस खास मौके पर MG अपनी कारों पर दे रही है 40% तक का तगड़ा डिस्काउंट, लाखों रुपए की बचत के साथ घर लाएं कार

इसमें मिलेगा जबरदस्त स्पेस

LEXUS LM मैं कंपनी ने स्पेस और कंफर्ट का पूरा ख्याल रखा है और इसका 3000 मिनी का व्हीलबेस कर के केबिन को बड़ा बनाने में अहम भूमिका निभाता है। इसके पिछली सीट पर बैठने वाले यात्री को पर्याप्त मात्रा में हेड रूम और लेग रूम मिलता है। इस लग्जरी एमसीबी के फ्रंट 17 इंच और पिछले हिस्से में 19 इंच का एलॉय व्हील दिया गया है।

google news follow button