Google Pixel 8 Pro ड्युरेबिलिटी टेस्ट में निकला iPhone 15 से आगे, बैंड टेस्ट का वीडियो शेयर कर बताया परफॉरमेंस

Follow Us
Share on

Google Pixel 8 Pro : गूगल के द्वारा अभी कुछ समय पहले ही अपने नए प्रीमियम स्मार्टफोन pixel 8 pro को लांच किया गया था। इस स्मार्टफोन में कई तरह के तगड़े फीचर्स दिए जा रहे हैं और यह कई तरह के कलर ऑप्शन में भी मार्केट में उतारी गई है। आपको बता दे कि इस फोन को USP गूगल का 7 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट करने का वादा भी किया है।

New WAP

टेस्ट में दिखा Google Pixel 8 Pro का परफॉरमेंस

इस स्मार्टफोन में गूगल ने हार्डवेयर पर भी अच्छा काम किया है। एक मशहूर यूट्यूबर जैक नेल्सन के द्वारा अपने चैनल पर PIXEL 8 PRO ड्युरेबिलिटी टेस्ट का वीडियो शेयर किया गया है और इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि गूगल फ्लैगशिप को रिजल्ट की एक सीरीज से गुजरते हुए भी दिखाया गया है।

ग्राहकों के लिए यह बहुत ही अच्छी खबर है कि गूगल ने टेस्टिंग में काफी अच्छे रिजल्ट के साथ पास किया है। pixel 8 PRO मैं आपको कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टिम 2 के साथ 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले भी मिलेगा। इसके साथ ही साथ स्क्रैच टेस्ट के दौरान इसने बिल्कुल वैसा ही परफॉर्मेंस किया है जैसा की कोई उम्मीद करता होगा।

ब्रांडेड टेस्ट में भी पास हुआ Google Pixel 8 Pro

इस स्मार्टफोन में 6 खरोच और अस्तर साथ पर गहरी स्केच भी किए गए और साथ ही टेस्टिंग से यह भी पुष्टि हो गई है कि फोन वास्तव में मेटल का फ्रेम पर बनाया गया है। इसके साथ ही साथ बैक पैनल पर लगे ग्लास ने भी स्क्रैच टेस्ट को आसानी से पास किया है।

New WAP

इस स्मार्टफोन ने ब्रांड टेस्ट को भी पास कर लिया है और अब यह बिना किसी रूकावट के काम कर रहा है। वही टेस्टिंग के दौरान आईफोन का नया लांच हुआ टाइटेनियम आईफोन 15 प्रो मैक्स भी फेल हो गया है। दबाव डालने पर पिक्सल फ्लैगशिप नेचर बनाने की आवाज हुई लेकिन यह दो हिस्सों में बिल्कुल भी नहीं टूटा। इसके एंटीना लाइन में भी किसी भी तरह का दबाव देखने को नहीं मिला।

यह भी पढ़ें : इस वजह से भारत में लुप्त हो गई iPhone को टक्कर देने वाली BlackBerry, एक गलती से खत्म हो गया सबकुछ

काफी दमदार है गूगल का यह स्मार्टफोन

आप अगर इस स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको बेहद हद तक चिंता मुक्त रहना होगा क्योंकि यह एक बहुत ही अच्छी डिवाइस है और इसकी क्वालिटी भी अच्छी है। आप इसको भारत में 7599 की शुरुआती कीमत से खरीद सकते हैं जबकि pixel 8 pro की कीमत आपको 106999 रखा गया है।


Share on