बॉलीवुड पर हुई दुखों की बारिश नहीं रहे फिल्म गोलमाल के अभिनेता हरीश, अजय देवगन ने जताया दुःख

Follow Us
Share on

Golmaal Harish Magon Death : बॉलीवुड की कई बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों में काम करने वाले अभिनेता हरीश मैगन अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनकी मौत किस वजह से हुई इसका कारण तो पता नहीं चला है लेकिन वह अपने पीछे पत्नी और एक बेटा और बेटी छोड़ गए हैं। 76 साल की उम्र में हरीश के निधन की खबर से पूरी बॉलीवुड में शोक की लहर है। सभी सेलिब्रिटी और हरीश मेगन के फैंस उनके इस निधन पर शोक प्रकट कर रहे हैं।

New WAP

बॉलीवुड गम में डूबा

सिनेमा और टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (CINTAA) ने भी हरीश मेगन के निधन पर खेद प्रकट किया है और पोस्ट में लिखा गया है CINTAA हरीश मैगन (जो कि जून 1988 सदस्य है) के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त करता है। हरीश मैगन की फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकारों के साथ गहरी दोस्ती थी। वह काफी मिलनसार कलाकार थे और उनके इस निधन पर उनके कई साथियों ने दुख जताया है।

हरीश मैगन ने एफटीआईआई से ग्रेजुएशन करने के बाद फिल्मों की ओर रुख किया उन्होंने चुपके-चुपके, खुशबू, शहंशाह और मुकद्दर का सिकंदर जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। अभिनेता की आखिरी फिल्म 1957 में आई थी जिसका नाम था “उफ यह मोहब्बत”। असीम प्रतिभा के धनी हरीश मुंबई के जुहू एरिया में एक अभिनय इंस्टिट्यूट चलाते थे जिसका नाम था हरीश मैगन एक्टिंग इंस्टीट्यूट। पिछले काफी समय से उनका स्वास्थ्य ठीक ना होने के कारण वह मीडिया कवरेज से दूर ही रहते थे।


Share on