Sunny Deol Gadar : रिलीज से पहले गदर को झेलना पड़ा था बॉयकॉट का दर्द, सनी देओल का चौकाने वाला बड़ा खुलासा

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Sunny Deol Gadar

Sunny Deol Gadar : देश के सिनेमाघरों में कुछ ही दिनों में सनी देओल की गदर 2 रिलीज होने जा रही है। इसी बीच जोरों शोरों से फिल्म की स्टारकाट प्रमोशन करने में लगे हुए हैं। अब कपिल शर्मा के शो में गदर 2 के लीड एक्टर्स सनी देओल और अमीषा पटेल पहुंचे। कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ गदर 2 ने खूब मस्ती की और फैंस को काफी इंटरटेन किया। शो के कई प्रोमो शेयर किए जा रहे हैं। जिसमें सनी देओल की इंट्री के साथ कॉमेडियन ने उनसे एक मजेदार प्रश्न पूछा हैं।

New WAP

सनी देओल ने दिया मजेदार जवाब

बता दें कि सनी देओल द कपिल शर्मा शो के सेट पर तारा सिंह के गेटअप में पहुंचे। साथ में अमीषा पटेल पीले रंग की साड़ी में नजर आईं। अभिनेता की इंट्री के साथ पोस्ट ने सवाल पूछा कि सनी पाजी आप सभी जगह तारा सिंह के गेट अप में जा रहे हैं, तो अर्चना सिंह कहीं कि आप यहां अपनी कार से आए हैं या ट्रक ड्राइव कर आए हैं। इस पर सनी देओल ने जवाब देते हुए कहा कि मुझे लगा इनको भी ले जाना है, तो ट्रक उचित रहेगा। अभिनेता का यह जवाब सुन फैंस अपनी हंसी बर्दाश्त नहीं कर सके।

यह भी पढ़ें : सनी देओल ने ढाई किलो के हाथ से जड़ा बॉबी देओल को थप्पड़, दिलचस्प किस्से को खुद बॉबी ने शेयर किया

New WAP

घबराएं हुए है सनी देओल

सनी पाजी ने कहा कि उत्साहित हूं, मगर घबराहट है। जब मूवी रिलीज हुई थी, उस वक्त इंडस्ट्री में सब कोई…(अंगूठे से नीचे की तरफ इशारा करते हुए), मगर जिस प्रकार से लोगों ने फिल्म को समर्थन दिया, हर कोई चेंज हो गया।”

बजी जोरदार तालियां

कॉमेडियन कपिल ने गदर2 को लेकर बात करते हुए सनी देओल से फिल्म से उनके जुड़ाव के विषय में पूछा। इस पर सनी पाजी अपने जवाब देकर सबको हैरत में ला दिया। उन्होंने कहा कि जब वह गदर फिल्म रिलीज हुई थी, तब सब किसी ने कहा था कि यह फिल्म फ्लॉप होगी। दर्शकों ने इस फिल्म को खूब पसंद किया था, इसके बाद वहां उपस्थित दर्शकों ने तालियां बजानी शुरू कर दी।

google news follow button