40.1 C
New Delhi
Friday, June 9, 2023
spot_img

‘जमीन में गाड़ दूंगा..’ लाइव मैच में कोहली-गंभीर के बीच हुई तनातनी, हाथापाई तक पहुंची थी बात

IPL 2023 Kohli VS Gambheer: कल आई पी एल 2023 का 42वां मुकाबला लखनऊ सुपर जॉइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस मुकाबले को 18 रन से जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु की टीम ने मात्र 127 रनों का लक्ष तय किया था जवाब में केएल राहुल की लखनऊ टीम 108 रन पर ही पवेलियन पहुंच गई। मैच के बाद जब सभी खिलाड़ी आपस में मिल रहे थे तो बेंगलुरु के विराट कोहली और लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर आपस में भीड़ गए। हालांकि दोनों का विवाद शुरू होने से पहले भी विराट कोहली अमित मिश्रा और नवीन उल हक से मैदान में भिड़ चुके थे।

New WAP

लखनऊ और बेंगलुरु के बीच कल हुए मुकाबले में बेंगलुरु के कप्तान फफ डू प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उनकी टीम 9 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में मात्र 126 रन ही बना पाई। जिसके जवाब में लखनऊ की टीम 19वें ओवर में 108 रन पर ही पवेलियन लौट गई थी। पूरे मैच में है लखनऊ के तेजी से गिरते विकेट को देखते हुए विराट कोहली काफी जोश में दिखाई दिए। इसी जोश के चलते उन्होंने 17 ओवर में लखनऊ के बल्लेबाज naveen-ul-haq को कुछ अपशब्द कहे जिसके बाद दोनों में कहासुनी हुई। नवीन के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं अमित मिश्रा और अंपायर ने मिलकर मामले को शांत किया था।

मैच के बाद भिड़े गंभीर-कोहली

विराट कोहली इतने में ही कहां मानने वाले थे इकाना स्टेडियम में मैच समाप्त होने के बाद वह एक बार फिर naveen-ul-haq से भिड़ गए। लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर ने जब विराट कोहली का यह व्यवहार देखा तो वह अपने खिलाड़ी naveen-ul-haq के समर्थन में आगे आए। गौतम गंभीर हो विराट कोहली की ओर गुस्से से बढ़ते हुए देख साथी खिलाड़ियों ने रोकने की कोशिश की। लेकिन गौतम गंभीर कहां रुकने वाले थे उन्होंने विराट कोहली के साथ जमकर तनातनी की और उनके कंधे पर हाथ रखते हुए समझाइश विधि जिसके बाद साथी खिलाड़ियों ने बीच-बचाव कर दोनों को अलग किया।

कल के मैच से जुड़े कई सारे वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं जिसमें खिलाड़ियों के बीच कहासुनी के फुटेज देखने को मिल रहे हैं। मैदान पर हुई गौतम गंभीर और विराट कोहली की तनातनी का असर दोनों ही टीमों के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी देखने को मिला हालांकि विराट कोहली से बनने वाले naveen-ul-haq साल 2020 में भी शाहिद अफरीदी से लंका प्रीमियर लीग के दौरान भीड़ चुके हैं। उस समय नवीन उल हक ने पाकिस्तान के बल्लेबाज शाहिद अफरीदी से मैच के बाद हाथ मिलाते हुए कुछ कहा और दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया था।

New WAP

google news follow button

Related Articles

Stay Connected

340,719FansLike
3,667FollowersFollow
20FollowersFollow

Latest Articles