मलाइका अरोड़ा के साथ एयरपोर्ट पर फैंस कर रहे थे अजीब हरकत, असहज हुईं एक्ट्रेस बोली आराम से करो

Photo of author

By DeepMeena

Malaika Arora Said Aaram Se Karo: मनोरंजन जगत के कलाकारों के चाहने वालों की कमी नहीं है कलाकार जहां भी जाते हैं। बड़ी संख्या में लोग उनका दीदार करने के लिए पहुंच जाते हैं। इतना ही नहीं कई फैंस ऐसे होते हैं, जो अपने पसंदीदा कलाकारों के साथ सेल्फी लेने के लिए किसी भी हद तक गुजर जाते हैं। ऐसे में आए दिन कई ऐसे मामले भी सामने आते हैं।
Malaika Arora Angry on Airportजिसमें कलाकारों के साथ फैंस कुछ ज्यादा ही जबरदस्ती कर देते हैं। जिसके बाद कलाकार भी उनसे काफी परेशान हो जाते हैं। हाल ही में ऐसा ही वीडियो मलाइका अरोड़ा का जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि मलाइका अरोड़ा ब्लैक कलर की ड्रेस में जैसे ही बाहर आती है वैसे ही उनके चाहने वाले उन्हें घेर लेते हैं। फैंस मलाइका अरोड़ा के साथ जबरन सेल्फी लेने लगते हैं।

New WAP

 

View this post on Instagram

 

A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)

ऐसे में खुद मलाइका अरोड़ा उसने कहती है कि आराम से क्योंकि अदाकारा के चाहने वाले उनके कुछ ज्यादा ही क्लोज आ जाते हैं। ऐसे में मलाइका अरोड़ा तेजी से वहां से निकल जाती है। जहां पहले एक व्यक्तियों के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करता है तो वहीं थोड़े से आगे चलकर दो व्यक्ति को रोने के लिए हैं ऐसे में मलाइका अरोड़ा कहते हुए आगे निकल जाती है।

google news follow button

Leave a Comment