Snakes Revenge Myths : क्या सच में अपने नाग की मौत का बदला लेती है नागिन? जानिए क्या है इसके पीछे की सच्चाई

Follow Us
Share on

Snakes Revenge Myths : हिंदू धर्म में सांप की पूजा की जाती है और नाग पंचमी के दिन सांपों को दूध पिलाया जाता है और नाग देवता की पूजा की जाती है। हालांकि कई बार ऐसा होता है कि नाग की हत्या कर दी जाती है। ऐसे में आपने सुना होगा की नाग के मौत का बदला नागिन लेती है।

New WAP

सांपों का किसी तरह का सामाजिक बंधन नहीं होता है। कहा जाता है कि सांप अपने हमलावर को पहचान नहीं पाते हैं और सांपों की बुद्धि या मेमोरी भी तेज नहीं होती है।

मिथकों में कितनी सचाई है

लेकिन इस तरह के भ्रम फैलाने (Snakes Revenge Myths) में फिल्मों का बहुत ही ज्यादा योगदान है। ऑस्ट्रेलिया के एक प्रसिद्ध विक्टोरिया म्यूजियम में सांपों का सबसे ज्यादा प्रजाति है। उन्हीं के अध्ययन पर यह जानकारी दी गई है।

गांव में कहा जाता है कि सांप का एक जोड़ा साथ में चलता है और दोनों अक्सर प्रेम और संभोग करते हैं। लेकिन शोध में पता चला है कि सांप कभी भी साथ में हमेशा नहीं रहते हैं।

New WAP

आपने साल 1976 में आई फिल्म ‘नागिन’ तो देखी ही होगी। फिल्म की कहानी में दिखाया गया है कि कुछ लोग नाग को जान से मार देते हैं, उसके बाद नागिन उनसे नाग की मौत का बदला लेने आती है और एक-एक कर सभी को मौत के घाट उतार देती है। श्रीदेवी अभिनीत फिल्म उस समय की सबसे बड़ी हिट रही थी, जिसे आज भी लोग देखना पसंद करते हैं।

Also Read : साल के 365 दिन प्रेग्नेंट रहता है यह जानवर, होते है दो यूटरस और ओवरी, नाम जानकर रह जाएंगे हैरान

ऑस्ट्रेलिया के इस म्यूजियम में हुए शोध में पता चला है कि नागिन अपने नाग का बदला नहीं देती है यह केवल एक मिथक है। इस तरह का भ्रम फैलाने में फिल्मों का काफी ज्यादा योगदान है।

दरअसल, भारत में काफी सारे लोग आज भी मानते हैं कि ये बात बिल्कुल सच है कि अगर कोई किसी नाग को मार देता है तो नागिन उससे बदला लेने के लिए जरूर आती है, पर क्या आप जानते हैं कि इस बात में कितनी सच्चाई है?


Share on