क्या आप भी जानते है इन गाड़ियों के नाम का मतलब, किसी का मतलब है सम्राट तो कोई है पक्षी

Follow Us
Share on

Car Name Meanings in India : भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में आए दिनों नई नई गाड़ियां नए नए नाम के साथ लांच हो रही है। आप अपने दैनिक जीवन में भी सड़कों पर दौड़ती हुई गाड़ियों को अलग अलग नाम से देखते होंगे। इनमें से कुछ गाड़ियों को देखकर आपके मन में भी यह सवाल आता होगा कि इस गाड़ी का यह नाम क्यों रखा गया और इसका क्या मतलब है। अगर आप भी भारतीय बाजारों की कुछ विशेष गाड़ियों के नाम का मतलब जानना चाहते हैं और इसके पीछे की वजह से समझना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है।

New WAP

जानिए भारत की चर्चित कारों के नाम का अर्थ

Hyundai Venue – वेन्यू का अर्थ होता है ऐसी जगह जहां हर इंसान अपने आपको देखना चाहता है। लेकिन कार के सन्दर्भ में इसका उपयोग इसे फैशनेबल, दूसरों से अलग और स्टाइलिश दिखाने से है।

Tata Nexon – टाटा की इस सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी कार के नाम का संबंध नेपाल से माना जाता है, जिसका मतलब डायमंड और ज्वेलरी से है।

Kia Sonet – सॉनेट नाम को Sonnet शब्द से लिया है जो कि 14 लाइन्स की एक कविता है, इस कविता में एक पूरे विचार, आईडिया और भावनाओं को दर्शाया गया है।

New WAP

Tata Harrier – टाटा की इस दुमदार SUV का नाम पक्षियों की एक प्रजाति से लिया गया है, जो छोटे छोटे स्तनधारी जीवों का शिकार करते हैं और खुले मैदानों में कम ऊंचाई पर उड़ान भरते हैं।

Tata Safari – ये शब्द अपने घुमक्क्ड़ी अंदाज के लिए प्रयोग किया जाता है यानि की कुछ दमदार करने की क्षमता।

Skoda Kushaq – ये शब्द अपने आपको बाकियों से अलग और श्रेष्ठ दिखने के लिए प्रयोग किया जाता है। इसे संस्कृत से लिया गया है, जिसका मतलब राजा या सम्राट होता है।

Volkswagen Taigun – जैसा की इस कार को देखने से लगता है ये शब्द एडवेंचर को दर्शाने का काम करता है।

Mahindra Scorpio-N – इस कार को देखने से ही इस शब्द का मतलब साफ़ हो जाता है खासकर इसके पिछले हिस्से की खिड़की पर मौजूद क्रोम देखने से।

Hyundai Creta – भारतीय बाजार में सबसे सफल एसयूवी में से एक हुंडई क्रेटा का नाम एक ग्रीक आइलैंड के नाम पर है।

Toyota Fortuner – इसका नाम इंग्लिश शब्द Fortune पर आधारित है, जिसका मतलब है धन, दौलत और शोहरत से है।


Share on