साइकिल चलाने के लिए दो बच्चों ने लगाया ऐसा जुगाड़, 4 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया वीडियो

Photo of author

By DeepMeena

two little boys riding a bicycle

Two Little Boys Riding A Bicycle: आपने भी मोटरसाइकिल सीखने से पहले बचपन में साइकिल खूब चलाई होगी। लेकिन साइकिल को सीट पर बैठक एक व्यक्ति चलाता है और दोनों पैडल पर अपने दोनों पैर रखकर साइकिल की चैन घुमाता है, जिससे वह आगे बढ़ती है। समय के साथ आज साइकिल भी काफी ज्यादा टेक्नोलॉजी से युक्त हो गई है।

New WAP

अब तो साइकिल भी इलेक्ट्रिक रूप में भी आ गई। लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिस में देखा जा सकता है कि 2 बच्चों ने साइकिल चलाने के लिए ऐसी जबरदस्त जुगाड़ लगाइए जिसे देखकर सभी काफी ज्यादा हैरान है। आपने ज्यादा तक देखा होगा कि साइकिल को चलाने के लिए एक व्यक्ति की जरूरत होती है।

जो दोनों पैडल को अपने पैरों के सहारे चलाता है, जिससे साइकल आगे बढ़ती है। लेकिन इन बच्चों की जुगाड़ को देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। इन बच्चों ने एक साइकिल को चलाने के लिए चार पैरों का इस्तेमाल किया है जी हां यह दोनों बच्चे 11 पटल पर खड़े हो जाते हैं दोनों बच्चे मिलकर साइकिल को चलाते हुए नजर आते हैं दोनों बच्चे एक एक पैडल पर खड़े हो जाते हैं।

https://twitter.com/HumansNoContext/status/1663817865193979906

New WAP

यहां वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है बच्चों की जुगाड़ को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है दोनों बच्चे थे आराम से साइकिल चला रहे हैं। मानो इन्हें काफी ज्यादा एक्सपीरियंस हो उतने ही नहीं दोनों बच्चों ने साइकिल का बैलेंस भी पूरी तरह से ही साथ रखा है।

वीडियो काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो काफी चर्चाओं में रहते हैं। बच्चों के जुगाड़ के इस वीडियो को 4 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है जिस पर लोगों की भी काफी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। 21 सेकंड का यह वीडियो काफी सुर्खियों में हैं।

google news follow button

Leave a Comment