वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में धोनी के शेर ने बचाई भारतीय टीम की लाज, कंगारुओं को धोते हुए आए नजर

Follow Us
Share on

Ajinkya Rahane WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला ओवल में खेला जा रहा है जहां टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया एसएम मैदान पर बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत तो काफी खराब है ही लेकिन उनके दो बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और हेड ने शतकीय पारी खेली जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 469 रन बनाए।

New WAP

जवाब में भारतीय टीम डेढ़ सौ रन पर ही अपने 5 विकेट गवां चुकी थी लेकिन इसके बाद धोनी के धुरंधर अजिंक्य रहाणे ने पारी को संभालते हुए टीम का स्कोर 250 के पार पहुंचाया उन्होंने 89 रन की शानदार पारी खेली इतना ही नहीं इस दौरान जब विकेटों की झड़ी लग रही थी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने भी 48 रन का योगदान दिया जिसकी बदौलत टीम फॉलोऑन से तो बच गई है।

लेकिन अभी भी मुकाबला कांटे की टक्कर का चल रहा हैं। बता दें कि भारत की पहली पारी 296 रन पर सिमट गई है। एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी दूसरी पारी खेलने के लिए मैदान पर पहुंच चुकी है। बता दें कि, IPL में खूब रनों की बरसात करने वाले रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा सम्मानजनक पारी भी नहीं खेल पाए। जिन से सभी को उम्मीद थी, शुभमन गिल तो काफी शर्मनाक तरीके से आउट हुए जिसका किसी ने अनुमान भी नहीं लगाया था।


Share on