लोकप्रिय टेलीविजन शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा निरंतर 13 सालों से अपने दर्शकों को हंसाते हुआ आ रहा है बता दें कि इस शो के माध्यम से कई किरदारों ने लोगों के बीच में बड़ी लोकप्रियता बना ली है आज यह आलम है कि इन किरदारों को उनके रियल लाइफ से ज्यादा उनकी रील लाइफ से पहचाना जाता है। इनमें ही एक नाम आता है। दिशा वकानी जो निरंतर 2004 से तारक मेहता उल्टा चश्मा शो में दयाबेन का किरदार निभाती आ रही थी। इन्होंने प्रेग्नेंसी के चलते शो को छोड़ दिया था।

जिसके बाद से ही लगातार दयाबेन को लेकर कई तरह की चर्चाएं सोशल मीडिया के माध्यम से चलती रहती है जिसमें दावा किया जाता है कि वे जल्द ही शो का हिस्सा बनने वाली है। लेकिन अभी तक दयाबेन की ओर से इस तरह का कोई भी दावा नहीं किया गया है कि वह किस तरह से और कब शो का हिस्सा बनने वाली है। हालांकि अब उनको लेकर यह खबरें भी जोर शोर से चल रही है कि उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के मेकर्स के सामने अपनी एक बड़ी डिमांड रख दी है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के सभी किरदार अपनी शानदार अदाकारी के लिए पहचाने जाते हैं। इनमें ही दयाबेन का नाम भी शामिल है। उन्होंने इस किरदार को निभाते हुए घर-घर में पहचान बनाई आज उनकी गैरमौजूदगी में लगातार उनकी वापसी को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के अनुसार दयाबेन ने दोबारा शो का हिस्सा बनने की डिमांड में कट के सामने रखी है।

लेकिन खबरों में यह भी कहा जा रहा है कि इस बार उन्होंने मोटी फीस की डिमांड मेकर्स के सामने रखी है। इतना ही नहीं खबर में यह भी दावा किया जा रहा है कि उन्होंने एक एपिसोड के लिए तकरीबन डेढ़ लाख रुपए के डिमांड रखी है। इतना ही नहीं उन्होंने शूटिंग को लेकर भी अपनी पावन दिया बताई है। उन्होंने कहा है कि वह 1 दिन में केवल 3 घंटे में शूटिंग करेंगी। हालांकि इस खबर में कितनी सच्चाई है तो समय ही बताएगा क्योंकि अभी तक दयाबेन की और से कोई भी इस तरह का ऑफीशियली अनाउंसमेंट नहीं किया गया है।