Umesh Yadav Visit Mahakal: 31 मार्च से क्रिकेट के सबसे बड़े कुंभ आईपीएल की शुरुआत होने जा रही है। इससे पहले भारतीय टीम के शानदार गेंदबाज उमेश यादव बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे। जहां भस्म आरती में शामिल हुए और बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। पिछले 1 महीने में बाबा महाकाल की नगरी में भारतीय क्रिकेट टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी शिरकत कर चुके हैं।
बता दें कि उमेश यादव से पहले केएल राहुल अपनी पत्नी आतिया शेट्टी के साथ पहुंचे थे। इतना ही नहीं अक्षर पटेल भी अपनी पत्नी के साथ बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे। इसके बाद विराट कोहली अनुष्का शर्मा के साथ दर्शन करने के लिए पहुंचे थे। जिसके बाद अब आईपीएल से पहले उमेश यादव बाबा महाकाल के दरबार में दर्शन करने के लिए पहुंचे।

सामने आए तस्वीरों में देखा जा सकता है कि उमेश यादव पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए उन्होंने नंदीहाल में बैठकर बाबा की आराधना की। इतना ही नहीं इस दौरान उमेश यादव देशभर की सुख-समृद्धि की कामना करते हुए भी नजर आए उन्होंने बाबा का जलाभिषेक भी किया। बाबा महाकाल विश्व प्रसिद्ध है ऐसे में आए दिन यहां पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं जिनमें कई वीआईपी भी शामिल होते हैं।