Car Glass Film: ऐसे करें अपनी कार में लगे शीशे ब्लैक, पुलिस नहीं काट पाएगी चालान! जाने क्या है नियम

Follow Us
Share on

Car Glass Film: अपनी फोर व्हीलर गाड़ी को डैशिंग लुक देने के लिए ज्यादातर लोग उसके पीछे में भी काली फ्रेम लगवा देते हैं जिससे गाड़ी का लुक काफी ज्यादा अट्रैक्टिव हो जाता है। लेकिन यातायात नियमों के अनुसार इस तरह से काले फ्रेम लगवाना गैरकानूनी है और पकड़े जाने पर पुलिस आपका मोटा चालान भी काट सकती है। ऐसे में आज आपको चुनिंदा गाड़ियों में ही काली फ्रेम लगी हुई नजर आती है, ज्यादातर लोग जिस तरह से कंपनी से शीशे दिए जाते हैं वैसे ही गाड़ी का उपयोग करते हैं।

New WAP

Rules for Car Glass Film 2

लेकिन आज हम इस आर्टिकल में आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप आपकी गाड़ी के शीशे में काली फिल्म का उपयोग कर सकते हैं और पुलिस पकड़ने पर इसका चालान भी नहीं कटेगा। गौरतलब है कि साल 2012 में सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार शीशों में आगे पीछे ओं राइट साइड की विजिबिलिटी काफी परसेंटेज बनाया गया था इसके दायरे में रहते हुए ही आप अपनी गाड़ी को पुलिस के मोटे चालान से बचा सकते हैं।

बता दें कि समय के साथ गाड़ियों में काली फ्रेम लगवाने का क्रेज इतनी तेजी से बढ़ गया इसके पीछे कई तरह के अपराध भी होने लगे ऐसे में कोर्ट ने काली फ्रेम को फैसला सुनाया था। जिसके अनुसार गाड़ी में लगने वाले आगे और पीछे के शीशों में आर पार देखने की पारदर्शिता विजिबिलिटी तकरीबन 70% होना चाहिए, वहीं आई साइड वाले शीशे में देखने की विजिबिलिटी 50% होना चाहिए ऐसे में आप कोर्ट के फैसले का मान रखते हुए अपनी कार में इसे पर ब्लैक फ्रेम लगवा सकते हैं।

New WAP

Rules for Car Glass Film 1

इसके लिए आपको सरकार द्वारा तय की गई गाइडलाइन का उपयोग करना होगा जो कि इस दायरे में आती हो, यदि आप गलती से भी पकड़ा जाते हैं तो आपका चालान काफी मोटा कर सकता है क्योंकि यातायात नियमों के अनुसार आज चालान भी काफी ज्यादा महंगे हो गए हैं। ऐसे में यदि आप अपनी गाड़ी के शीशे को ब्लैक करना चाहते हैं, तो आगे पीछे के शीशों की विजिबिलिटी 70% और आईड-साइड वाले ग्लास की विजिबिलिटी 50% रखते हुए गाड़ी के शीशे को ब्लैक कर सकते हैं। इस दायरे में रहते हुए आपका चालान भी नहीं कटेगा।

जरूर पढ़ें :


Share on