BSNL Rs 3 Plan : BSNL के इस प्लान से Jio-Airtel की बोलती बंद, सिर्फ 3 Rs/दिन के खर्च में 365 दिन की वेलिडिटी, कॉल और SMS सब फ्री

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

BSNL Rs 3 Plan

BSNL Rs 3 Plan : अब आपको पूरे साल रिचार्ज नहीं करवाना होगा। दो ऐसे प्रीपेड प्लान के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जो 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं। भारत संचार निगम लिमिटेड के कस्टमर्स के लिए लंबी वैधता वाले दो सस्ते प्लान हैं। एक प्लान के 1 साल का है और दूसरा 336 दिनों का है। जिंदो प्लान के बारे में बता रहे हैं उसमें 1499 रूपए और 1198 रुपए का रिचार्ज प्लान शामिल है।

New WAP

BSNL का 1198 रूपए प्रीपेड प्लान

बीएसएनएल का 1198 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 1 साल (365 दिनों) की वैधता के साथ आता है, यानी इस प्लान की डेली की लागत 3 रुपये के तकरीबन आएगी। यानी कि एक दफा रिचार्ज करने के बाद यूजर्स को पूरे साल रिचार्ज नहीं करना पड़ेगा। इस प्लान में ग्राहकों को सभी नेटवर्क पर 300 मिनट वॉयस कॉल और मंथली 3GB हाई-स्पीड इंटरनेट मिलेगा। इसके साथ ही, ग्राहकों को 1 साल तक हर महीने 30 एसएमएस मिलेंगे।

बता दें कि बीएसएनएल का 1198 रुपये वाला प्लान वैलिडिटी एक्युमुलेशन फैसिलिटी के साथ आता है। यानी अगर यूजर्स मौजूदा वैलिडिटी समाप्त होने से पूर्व उसी वाउचर से दूसरी दफा रिचार्ज करते हैं तो उस हालात में, उनकी अनयूज्ड वैधता जमा हो जाएगी। यदि आप बीएसएनएल नंबर को सेकेंडरी नंबर के रूप में एक्टिवेट रखना चाहते हैं तो इस प्लान पर सोचा जा सकता है।

यह भी पढ़ें : घर में रखे पुराने डब्बे जैसे टीवी को बनाए स्मार्ट टीवी, मिलेगा सिनेमाघर जैसा अनुभव, बस लगा ले यह डिवाइस…

New WAP

BSNL का 1499 रुपये प्रीपेड प्लान

हालांकि, अगर अनलिमिटेड वॉयस फायदों के साथ लंबी वैधता चाहते हैं, तो बीएसएनएल अपने ग्राहकों के लिए 1,499 रुपये का प्लान वाउचर ऑफर कर रहा है। आइए एक नजर इसके फायदों पर भी डाल लें। इसमें 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती है और ग्राहकों को रोजाना 100 मैसेज और पूरे प्लान में 24gb हाई स्पीड इंटरनेट मिलता है। इसके साथ ही अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की फैसिलिटी मिलती है। इसमें वैलिडिटी एक्युमुलेशन की फैसिलिटी मिलती है।

google news follow button