लॉन्च के बाद से ही नहीं रुक रही मारुती जिम्नी की बुकिंग, जल्दी करें नहीं तो करना होगा 12 माह का इंतज़ार

Follow Us
Share on

Maruti Suzuki Jimny : चार पहिया वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है जिसकी कारों की बिक्री सबसे अधिक रहती है। हाल ही में मारुति सुजुकी ने अपनी नई एसयूवी जिम्नी (Maruti Suzuki Jimny) लॉन्च की है जो कि 5 डोर ऑफ रोड एसयूवी (Off Road SUV) है। लॉन्च के बाद से ही लोगों ने इस ऑफरोड एसयूवी को खूब सराहा है जिसके चलते इसकी बुकिंग 31000 यूनिक पार कर चुकी है। इतनी अधिक डिमांड के चलते इस ऑफरोड एसयूवी का वेटिंग पीरियड भी 8 महीने से अधिक का हो गया है।

New WAP

मारुति जिम्नी (Maruti Suzuki Jimny) 5 डोर ऑफ रोड एसयूवी है जोकि स्टैंडर्ड तौर पर 4×4 वेरिएंट और 4×2 वैरीअंट में आती है। मारुति सुजुकी के मार्केटिंग एंड सेल्स एग्जीक्यूटिव शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि मारुति जिम्नी 4×4 क्षमता कंपनी की स्तंभ है इसलिए 4×2 मॉडल के आने की कोई संभावना फिलहाल नहीं है। उन्होंने बताया कि शुरुआत में इस एसयूवी की बुकिंग 90 यूनिट प्रतिदिन थी जो कि बढ़कर 150 यूनिट प्रतिदिन हो गई है।

यह भी पढ़ें : Toyota की नयी EV कार देगी 1000 km की रेंज और सिर्फ, 10 मिनट में चार्ज कर पहुंचे दिल्ली से दार्जलिंग

Maruti Suzuki Jimny की कीमत

मारुति सुजुकी जिम्नी (Maruti Suzuki Jimny) को दो वेरिएंट के साथ भारतीय बाजारों में उतारा गया है Zeta और Alpha। मारुति सुजुकी ने जिम्नी की कीमत भी काफी किफायती रखी है इसके ऑटोमेटिक गियर बॉक्स वाले टॉप वेरिएंट अल्फा की कीमत 15.05 लाख रुपये है तो वहीं मैनुअल ट्रांसमिशन जीटा की कीमत 12.74 लाख रुपये है। दोनों ही कीमतें एक्स शोरूम प्राइस है जिसमें आरटीओ और इंश्योरेंस अलग से लिया जाएगा।

New WAP

Maruti Suzuki Jimny  पावरट्रेन

मारुति जिम्नी (Maruti Suzuki Jimny) 1.5 लीटर के 4-cylinder नेचुरल एसपीरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ लांच की गई है। यह इंजन 105 एचपी की पावर और 134 nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह एसयूवी 5 स्पीड मैनुअल या 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ उपलब्ध है। मारुति यह दावा करती है कि मैन्युअल गियर बॉक्स में इसका माइलेज 16.94 किलोमीटर प्रति लीटर मिलेगा तो वही ऑटोमेटिक गियर बॉक्स में 16.39 किलोमीटर प्रति लीटर का मिलेगा।

यह भी पढ़ें : पेट्रोल बाईक छोड़िये यह है बिजली से भी तेज़ चलने वाली 5 इलेक्ट्रिक बाईक(E-Bikes), जिनकी रेंज भी है धासूं

Maruti Suzuki Jimny के फीचर्स

ऑफ रोडिंग करने वाले लोगों की जरूरत के सारे फीचर्स मारुति जिम्नी (Maruti Suzuki Jimny) में दिए गए हैं जो कि इस प्रकार है ऑटोमेटिक एलइडी हेडलैंप, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, 9.0 इंच इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, एंड्राइड ऑटो और वायरलेस एप्पल कारप्ले। एक ऑफ रोडिंग एसयूवी होने के कारण मारुति जिम्नी के सेफ्टी फीचर्स का भी पूरा ध्यान रखते हुए इसमें 6 एयरबैग्स, पीएसपी और हिल होल्ड असिस्ट दिए गए हैं। यह ऑफ रोडिंग एसयूवी सात रंगों में आती है जिसमें दो ड्यूलटोन कलर ऑप्शंस भी शामिल होंगे। यह ऑफ रोडिंग एसयूवी 5 डोर के साथ लांच की गई है लेकिन फिर भी इसमें 4 लोग ही बैठ सकते हैं।


Share on