Toyota की नयी EV कार देगी 1000 km की रेंज और सिर्फ, 10 मिनट में चार्ज कर पहुंचे दिल्ली से दार्जलिंग

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Toyota New EV range 1000 km

EV Range 1k Kilometer : जैपनीज कार निर्माता कंपनी टोयोटा (Toyota Motors) हमेशा से ही अपनी फीचर्स और परफॉर्मेंस कार के लिए जानी जाती है। एक बार फिर टोयोटा इलेक्ट्रिक कार के रूप में भी अलग पहचान बनाने की ओर अग्रसर है। दरअसल टोयोटा एक नई इलेक्ट्रिक कार बना रही है जिसमें solid-state बैटरी और एक नई टेक्नोलॉजी का उपयोग कर रही है। इस नई इलेक्ट्रिक कार में बेहतरीन रेंज और जबरदस्त परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा जोकि इलेक्ट्रिक कार की दुनिया को पूरी तरह से बदल देगा। टोयोटा ने इलेक्ट्रिक बाजार में प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखते हुए नेक्स्ट जनरेशन बैटरी बनाने का पूरा रोडमैप तैयार कर लिया है।

New WAP

यह भी पढ़ें : Innova High cross को पछाड़ने मारुती ने उतारी प्रीमियम MPV, 9 सीटर गाड़ी में मिलेंगे तमाम फीचर

जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी टोयोटा अपनी नेक्स्ट जेनरेशन इलेक्ट्रिक कार पर तेजी से काम कर रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि टोयोटा अपनी लिथियम आयन बैटरी से चलने वाली इलेक्ट्रिक कार को 2026 में लांच करेगा। रिपोर्ट के मुताबिक टोयोटा कि नेक्स्ट जनरेशन इलेक्ट्रिक कार की रेंज 1000 किलोमीटर होगी। यह बैटरी इतनी एडवांस होगी कि 10 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी। टोयोटा द्वारा तैयार की जा रही इस बैटरी की क्षमता टेस्ला कंपनी की Y वेरिएंट से भी कहीं अधिक होगी जो फास्ट चार्जिंग और लंबी रेंज देगी।

Tesla की कार Y से ज्यादा होगी रेंज

आप सभी को बताते हो की लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी पर चीन पहले ही काम कर चुका है और यह काफी सफल भी रही है। चुकी नेक्स्ट जनरेशन लिथियम आयन बैटरी महंगी होगी इसलिए टोयोटा सस्ते विकल्प भी तलाश रहा है। अपनी नेक्स्ट जेनरेशन इलेक्ट्रिक कार के लिए कंपनी ईवी प्लेटफार्म और ऑटोमेटिक असेंबली लाइन भी तैयार कर रहा है जिससे कि समय पर गाड़ियां उपलब्ध कराई जा सके।

New WAP

यह भी पढ़ें : Hyundai की इस कार पर मिल रहा सब्सिडी से ज्यादा डिस्काउंट, 30 जून से पहले होगा 80 हजार का फायदा

वर्तमान में जापानी कंपनी टोयोटा मारुति सुजुकी के साथ मिलकर कई गाड़ियां तैयार कर रहा है। दोनों ही कंपनियां हाइब्रिड कार और इलेक्ट्रिक कार पर फोकस है। टोयोटा ने कुछ दिनों पहले ही अपने दो हाइब्रिड वर्जन अर्बन क्रूजर हाय राइडर (Urban Cruiser Hyryder) और इनोवा हाईक्रॉस (Innova High Cross) लॉन्च किये है। हालांकि ये दोनों गाड़ियां मारुति, महिंद्रा और टाटा की गाड़ियों को पीछे नहीं छोड़ पाई लेकिन ग्राहकों द्वारा काफी पसंद की गयी है। माना जा रहा है कि आने वाले समय में एक बार फिर टोयोटा ऑटोमोबाइल की दुनिया में कुछ बड़ा करेगा।

google news follow button

Leave a Comment