बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल अपने अब तक के फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं। वे ज्यादातर अपने एक्शन सीन के लिए पहचाने जाते हैं। लेकिन उन्हें इतना बड़ा मुकाम हासिल नहीं हो पाया है। जिसके लिए के बॉलीवुड इंडस्ट्री में आए थे। बता दें कि उनके पिता धर्मेंद्र भी दिक्कत कलाकार हैं। इतना ही नहीं उनके बड़े भाई सनी देओल भी बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्में बना चुके हैं।

बॉबी देओल को जितनी पहचान फिल्मों से नहीं मिली उससे कहीं ज्यादा उन्हें एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज आश्रम से मिल गई है। जिसमें उन्होंने शानदार बाबा निराला का किरदार निभाया है। बता दें कि उनका यह करैक्टर इतना ज्यादा फेमस हुआ कि आज लोगों की जुबां पर बाबा निराला का नाम बना हुआ रहता है। अभिनेता अपनी फिटनेस और अदाकारी के साथ ही अपने व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं।
हाल ही में अभिनेता का एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने गरीब बच्चों के साथ जिस तरह का व्यवहार किया है। इसके लिए उनकी हर साल तरफ तारीफ हो रही हैं। उनके इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। दरअसल, बॉबी देओल अभय देओल के साथ खाना खाने रेस्टोरेंट पहुंचे थे। ऐसे में वे जब दोनो बाहर आते हैं। वहीं अभिनेता को देख वहा मौजूद गरीब बच्चों ने जैसे ही अभिनेता को देखा वे उनके पास पहुंच गए।
अभिनेता ने भी बच्चों के साथ जमकर फोटो क्लिक करवाई और उनके चेहरे पर खुशी भी देखने को मिली अभिनेता का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। बॉबी देओल की तुलना में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से की जा रही है क्योंकि वह भी अपने व्यक्तित्व के लिए काफी पसंद किए जाते थे।
बॉबी देओल के वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि अभिनेता किस तरह बच्चों को गले वीडियो में देख सकते हैं कि अभिनेता किस तरह बच्चों को गले लगा कर काफी खुश होते हुए नजर आ रहे हैं। उनका इस तरह का स्वाद देख उनके फैंस ने उनकी जमकर तारीफ की और उन्हें जेंटलमैन बताया इतने ही नहीं कईयों ने तो कहा है कि बॉबी देओल भी बिल्कुल सुशांत राजपूत की तरह ही है।