BCCI T10 League : बीसीसीआई जल्द ही शुरू करेगी T10 लीग, पूर्व आईपीएल कमिश्नर ने वनडे को लेकर दिया बड़ा बयान

Follow Us
Share on

BCCI T10 League : साल 2008 में आईपीएल का पहला सीजन खेला गया था उसके बाद इस लीग क्रिकेट में काफी बदलाव देखने को मिला। आईपीएल से कई स्टार खिलाड़ी को निकाल दिया गया वहीं दुनिया के कई महंगे खिलाड़ी इसमें शामिल भी हुए। वहीं सूत्रों की माने तो बीसीसीआई एक T10 लीग शुरू कर सकता है।

New WAP

आईपीएल की सफलता को देखकर बीसीसीआई ने यह बड़ा फैसला लिया है। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि T 10 का प्रस्ताव उसे विंडो में किया जा रहा है जहां चैंपियंस लीग T20 खेला जा रहा है। वही T10 लीग भारतीय क्रिकेट को कैसे प्रभावित कर सकती है इस पर आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी ने बातचीत किया है।

जल्द शुरू होगा BCCI T10 League

ललित मोदी ने एक वीडियो कॉल पर मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि “मुझे नहीं लगता है कि आईपीएल पर अब आगे कोई भी असर पड़ने वाला है।” दर्शकों की संख्या या राजस्व के मामले में यह दुनिया का नंबर वन आयोजन बन सकता है।

ललित मोदी ने आगे कहा कि “पहले टेस्ट क्रिकेट था फिर वनडे क्रिकेट और फिर T20 क्रिकेट। अब T10 क्रिकेट के बारे में सोच रहे हैं। वनडे खत्म हो रहा है और इसे खत्म होना चाहिए लोगों को टेस्ट और T20 पर ध्यान देना चाहिए”। किसी अन्य प्रारूप पर ध्यान देना क्रिकेट के लिए काफी हानिकारक साबित हो सकता है।

New WAP

T20 बेहद ही नया है और टीम इसमें फलने फूलने लगी है। उन्होंने कहा कि अगर कोई और विंडो होता तो मैं नॉकआउट में दूसरी T20 शुरू कर देता जहां टीम में प्रतिस्पर्धा करती और शीर्ष से चार टीम दूसरे चरण के लिए क्वालीफाई करती।

यह भी पढ़ें : अब क्रिकेट में नहीं चलेगी अंपायर की मनमानी इलेक्ट्रा स्टम्प्स करेंगे फैसला, जानिए कैसे काम करेंगे आधुनिक स्टम्प्स

ललित मोदी ने आगे कहा कि “मैं आपसे जो जानकारी सुन रहा हूं उससे लगता है कि T10 लीग एक टूर्नामेंट होगा जिससे एक अंतरराष्ट्रीय क्लब प्रारूप दिया जाएगा”। अगर मैं सही हूं तो यह पहले दिन से पूरी तरह से प्रलय का दिन होगा क्योंकि आईसीसी T10 कोई टूर्नामेंट नहीं है।


Share on