Cricket Electra Stumps : अब क्रिकेट में नहीं चलेगी अंपायर की मनमानी इलेक्ट्रा स्टम्प्स करेंगे फैसला, जानिए कैसे काम करेंगे आधुनिक स्टम्प्स

Follow Us
Share on

Cricket Electra Stumps : बिग बैश लीग ने क्रिकेट के फील्ड में एक नई तकनीक को जन्म दिया है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मार्क वॉन ने इस नई तकनीक से भरपूर स्टंप्स को क्रिकेट के फील्ड में इंट्रोड्यूस किया था।

New WAP

क्या होते है Cricket Electra Stumps

बिग बैश लीग मैच में अब से नॉर्मल स्टंप्स और गिलियो की जगह इलेक्ट्रा स्टंप्स का इस्तेमाल होता है। इन स्टंप्स में अलग-अलग रंग के लाइट्स लगे होते हैं। इलेक्ट्रा स्टंप्स के अंदर की लाइट्स मैच के दौरान अलग-अलग घटनाओं को दिखाने के लिए अलग-अलग रंग की रोशनी प्रकाशित करती है।

इस टेक्नोलॉजी को देखकर हैरान हुए फैंस

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने फैंस को इस टेक्नोलॉजी के प्रति आकर्षित किया और इसकी अहमियत को बताया। यह विजुअल सिस्टम बहुत ही ज्यादा सिंपल और आकर्षक है।

Also Read : किसने तोड़ा Mohammed Siraj का दिल? इंस्टा पर सिराज ने पोस्ट किया टूटे दिल वाला मैसेज, जाने क्या है मामला

New WAP

आईए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से

  • अगर कोई बल्लेबाज आउट होगा तो इसमें लाल रंग की लाइट जलेगी।
  • जब बाउंड्री होगी सबसे पहले अगर चौका होगी तो स्टंप का रंग बदलेगा।
  • अगर छक्का होगा तो स्टंप का ऊपर हिस्सा लाइट से चमकेगा।
  • नो बॉल होने पर स्टंप में लाल और सफेद रंग की लाइट जगमग होगी।
  • ओवर के बीच एड में पर्पल और ब्लू रंग की लाइट जगमग होगी।

Share on