Bank Open on Sunday : 31 मार्च रविवार को भी खुले रहेंगे बैंक, रिजर्व बैंक ने दिया आदेश, लेकिन यह होगा कार्य करने का समय

Follow Us
Share on

Bank Open on Sunday : रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने 31 मार्च को सरकारी बैंकों को कामकाज करने का आदेश दिया है। 31 मार्च का दिन रविवार का है लेकिन इस दिन भी जनता के कार्य के लिए बैंक खुले रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को इस बात का ऐलान किया है और कहा है कि 31 मार्च को रविवार है और यह मौजूदा फाइनेंशियल ईयर का अंतिम दिन है।

New WAP

वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन है रविवार

कुछ पब्लिक सेक्टर बैंकों की गिनती में आरबीआई के अंतर्गत बैंक ऑफ़ बड़ौदा, बैंक ऑफ़ इंडिया, बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक शामिल है। इसके साथ ही आरबीआई के द्वारा कुछ प्राइवेट बैंक भी लिस्टेड है जिसमें एक्सिस बैंक, सिटी यूनियन बैंक, डीसीबी बैंक आदि शामिल है।

आरबीआई के बयान में कहा कि भारत सरकार ने सरकारी प्राप्तियां और पेमेंट से संबंधित बैंकों की सभी शाखों को 31 मार्च 2024 को खोलने (Bank Open on Sunday) का आदेश दिया है। फाइनेंशियल ईयर 2023 24 में प्राप्तियां और पेमेंट से संबंधित सभी सरकारी लेनदेन का हिसाब रखा जा सके। इसमें कहा गया है की एजेंसी बैंकों को सलाह दी जाती है कि वह 31 मार्च 2024 रविवार के दिन भी सरकारी कारोबार से संबंधित सभी शाखाएं खुली रखें।

Also Read : क्या आपको भी पसंद नहीं है आधार कार्ड में लगी तस्वीर तो इस तरह करें चेंज, मात्र इतना आएगा खर्च

New WAP

31 मार्च 2024 को बैंकों से जुड़े सभी तरह के कार्य किए जाएंगे। अगर आपको किसी भी तरह के बैंकों से जुड़े काम है तो आप 31 मार्च रविवार को बैंक जा सकते हैं और अपने कार्य को आसानी से निपटा सकते हैं। फाइनेंशियल ईयर का आखिरी दिन होने की वजह से रिजर्व बैंक ने यह फैसला लिया है।

1 अप्रैल को देश भर में बैंक बंद रहेंगे। वहीं, 5 अप्रैल को बाबू जगजीवन राम जयंती/जुमात-उल-विदा की वजह से बैंकों में छुट्टी रहेगी। 9 अप्रैल को नवरात्र का पहला दिन है। इस दिन गुड़ी पड़वा/उगादी महोत्सव/तेलुगु नववर्ष दिवस/साजिबू नोंगमापानबा (चेइराओबा) भी है।


Share on