Asha Bhosle Congrats Jyoti Yaraji : एथलीट ज्योति याराजी को बधाई देने के बाद फंस गई आशा भोसले, लोगों ने दी जल्द वीडियो हटाने की नसीहत

Photo of author

By Jyoti Mishra

Asha Bhosle Congrats Jyoti Yaraji

Asha Bhosle Congrats Jyoti Yaraji : आज के समय में सोशल मीडिया और इंटरनेट के जरिए कोई भी खबर बहुत ही जल्द फैल जाता है। जल्दी खबर वायरल हो जाता है और सैकड़ो में शेयर कर दिया जाता है। एक क्लिक के जरिए कोई भी खबर मिनट में देश दुनिया में वायरल हो जाता है।

New WAP

लेकिन कई बार ऐसा होता है कि इसके वजह से हमें काफी परेशानी होती है। दुनिया में काफी सारी इनफार्मेशन है और कौन इनफॉरमेशन कितना सही है इसके बारे में हमें आसानी से पता नहीं लगता है और हम इसके शिकार हो जाते हैं। ऐसा ही मशहूर गायीका आशा भोंसले के साथ हुआ है।

बुरी फंसी Asha Bhosle Congrats Jyoti Yaraji

सोशल मीडिया पर इस समय एथलीट ज्योति याराजी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि ज्योति ने एशियाई गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल जीता है। वीडियो को देखकर कई फैंस और सिलेबस उन्हें बधाई देने लगे और अब इस लिस्ट में क्रिकेटर गौतम गंभीर और आशा भोसले का नाम भी शामिल हो गया।

आशा भोसले ने दी ज्योति को बधाई

आशा भोसले ने एथलीट ज्योति यार जी का वीडियो शेयर करके उन्हें बधाई दिया। सिंगर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि एशियाई खेलों में 100 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने पर आंध्र प्रदेश की ज्योति को हार्दिक बधाई। कैसे हैं उन्होंने यह वीडियो शेयर किया लोगों ने उनसे कहा कि जल्दी से आप यह वीडियो हटा दीजिए क्योंकि यह पुराना है।

New WAP

यह भी पढ़ें : World Cup के बाद संन्यास लेने वाले हैं अश्विन?टूर्नामेंट से पहले अपने करियर को लेकर दिया बड़ा बयान

13 जुलाई का है यह वीडियो

आपको बता दे की वायरल वीडियो यह एथलीट चैंपियनशिप का है। इसमें ज्योति ने 13 जुलाई 2023 को गोल्ड जीत कर दे इसका नाम ऊंचा किया था। बात अगर इस साल की करें तो ज्योति एशियन गेम्स के ट्रैक पर 1 अक्टूबर को आएगी।

google news follow button