R Ashwin Retirement : World Cup के बाद संन्यास लेने वाले हैं अश्विन?टूर्नामेंट से पहले अपने करियर को लेकर दिया बड़ा बयान

Follow Us
Share on

R Ashwin Retirement : भारत के अनुभवी स्पिनर आर अश्विन जल्द ही अपने वनडे फॉर्मेट से संन्यास लेने वाले हैं। इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप वार्म अप मैच के दौरान अश्विन ने अंजुम चोपड़ा से बातचीत किया और कहा कि यह मैच उनका आखिरी हो सकता है। अश्विन को भारत में वर्ल्ड कप टीम में आखिरी समय में एंट्री दिया गया है।

New WAP

R Ashwin Retirement लेंगे

अक्षर पटेल को चोट लग गई है और उनके ठीक होने की उम्मीद नहीं है यही वजह है कि अश्विन को एंट्री मिली है। अश्विन को भारत के वनडे टीम के प्लान का हिस्सा पहले नहीं बनाया गया था। हालांकि अक्षर पटेल चोटिल होने के कारण बाहर हो गए हैं और उनकी जगह अश्विन को मौका दे दिया गया है। अश्विन ने वर्ल्ड कप स्क्वाड में चुने जाने पर कहा कि वह इसके बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे हैं।

यह भी पढ़ें : शुभमन गिल ने फिर किया कमाल, साल 2023 के बने’ सिक्सर किंग’, इन खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे

उन्होंने कहा कि वह क्रिकेट को इंजॉय करना चाहते हैं और वर्ल्ड कप में भी वह यही करने वाले हैं। अश्विन ने कहा कि हो सकता है कि यह मेरा आखिरी मैच हो इसलिए मैं बेहद अच्छे तरीके से अपना मैच खेलना चाहता हूं।

New WAP

अश्विन ने कहा कि “मैं अगर ईमानदारी से बताओ तो मैं यहां होने के बारे में पहले नहीं सोचा था।” उन्होंने कहा कि पिछले चार-पांच साल से क्रिकेट को एंजॉय करना ही मेरा मकसद रहा है और मैं इस टूर्नामेंट में भी यही करना चाहूंगा। मैं टूर्नामेंट को इंजॉय करने वाला हूं।


Share on