Archana Puran Singh Trolled : आग बबूला हुई अर्चना पूरन जब यूजर ने कहा ‘औरत कम, आदमी ज्यादा लगती हो…’, एक्ट्रेस ने लंबे चौड़े जवाब से लगाई लताड़

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Archana Puran Singh Trolled

Archana Puran Singh Trolled : अर्चना पूरन सिंह ने कई हिंदी फिल्मों और टीवी शोज में बतौर आर्टिस्ट काम किया है। वे लंबे वक्त से बॉलीवुड में सक्रिय हैं। लोकप्रिय कॉमेडी शो “द कपिल शर्मा शो” में अर्चना लंबे समय से गेस्ट का रोल अदा कर रही हैं। कभी बच्चों तो कभी हमसफर परमीत सेठी तो कभी अपने घर में ही काम करने वाली मेड के संग मजाकिया अंदाज में वीडियो बनाकर साझा करती रहती हैं।

New WAP

अर्चना ने लोगों को जमकर लताड़ लगाई

हाल ही में अर्चना पूरन सिंह ने अपने पति परमीत सेठी के संग सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा की थी। इसी तस्वीर पर कुछ लोगों ने गंदे कमेंट्स किए थे। अर्चना ने ऐसे लोगों को जमकर लताड़ लगाई, जिसने कमेंट में लिखा था कि वह पुरुष की तरह लगती हैं। आइए बताते हैं पूरा माजरा।

यह भी पढ़ें : कॉमेडी किंग Kapil Sharma के बार-बार हाथ पांव जोड़ने के बाद भी शो में नहीं जाते MS Dhoni, वजह आई सामने

अभिनेत्री ने हाल ही में अपने पति के साथ एक थ्रोबैक तस्वीर साझा किया, जिस पर फैंस का खूब प्यार मिला, मगर कई लोगों ने भद्दे कमेंट्स किए। एक ने लिख दिया कि आदमी अधिक औरत कम लगती हैं। इस यूजर को अर्चना का करारा जवाब मिला है।

New WAP

यूजर्स के भद्दे कमेंट्स

सोशल मीडिया पर भी वह काफी को एक्टिव रहती है। मगर कई लोगों ने उनकी इस तस्वीर पर गंदे कमेंट्स किए हैं। एक ने लिखा है कि दो मर्द एक फ्रेम में। दूसरे ने लिखा है कि एक पुरूष के साथ दूसरा पुरुष। एक ने मजाक उड़ाते हुए लिखा है कि दो स्मार्ट मर्द। एक महिला यूज़र ने लिखा है कि आप औरत कम मर्द अधिक लग रही हैं।

यह भी पढ़ें : नो मेकअप लुक में ऐसी दिखती है अर्चना पूरन सिंह, चोरी से वीडियो बनाने पर बेटे आयुष्मान को जड़ा थप्पड़

अर्चना का जवाब

अर्चना ने इस ग़ज़ल को जवाब देते हुए लिखा है कि कितनी घटिया विचार रखते हो, इतनी कम आयु में। थोड़ा पढ़ाई लिखाई कर लेती तो मालूम चलता है कि कैसे बड़ों से पेश आते हैं‌। हर उम्र, अपीयरेंस, साइज और शेप वाली महिला की सम्मान करो। कैसे पुरुष से रिस्पेक्ट की आशा कर सकती हो, जब औरतें ही खुद एक-दूसरे की सम्मान नहीं कर सकती हैं?’

google news follow button