पति संग कैमरे पर बेशरम हरकते करने पर ट्रोल हुईं Ankita Lokhande, फैंस बोले ये सब बैडरूम में करो

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Ankita Lokhande Viral Video

Ankita Lokhande Cozy Video : टेलीविजन दुनिया की पॉपुलर अभिनेत्री अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अक्सर पिक्चर और वीडियो शेयर करती रहती है। कभी तो वह सिंगल तस्वीरें शेयर करती हैं और कभी पति विक्की जैन (Vicky Jain) के साथ रिल शेयर करती रहती है। हाल ही में उन्होंने फिर और क्या चाहिए गाने पर एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया जिसमें अंकिता और विक्की की हरकतों को देखकर यूजर्स ने नेगेटिव कमेंट कर डालें।

New WAP

अंकिता ने पति संग वीडियो किया पोस्ट

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन फिल्म जरा हटके जरा बचके के गाने फिर और क्या चाहिए पर एक वीडियो पोस्ट किया है। उनके कई फॉलोअर्स को उनका यह वीडियो पसंद भी आया लेकिन उससे कहीं ज्यादा लोगों को यह वीडियो भद्दा और बेहूदा लगा। वीडियो में दोनों हद से ज्यादा कोसी होते हुए ऐसे एक्सप्रेशंस दे रहे थे जो दिखने में एडल्ट मूवी में दिखाए जाने वाले दृश्यों की तरह लग रहे थे। अब उनके इस वीडियो पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर लिखते हैं ऐसे छपरी हरकतें करके भी तुम्हें फिल्म नहीं मिलेगी। तो वही एक यूजर लिखते हैं बहुत ही वाहियात वीडियो बनाया है और शायद तुम्हारे पति को भी अक्ल नहीं है।

आप सभी को बता दें कि अंकिता लोखंडे ने विक्की जैन से 14 दिसंबर 2021 को मुंबई के फाइव स्टार होटल में शादी की थी। अंकिता लोखंडे का टेलीविजन कैरियर तो ठीक रहा है लेकिन फिल्मों में उन्हें कोई खास सफलता नहीं मिली है। सुशांत सिंह राजपूत के जाने के बाद से अंकिता लोखंडे सुर्खियों में रही है। उनकी आखिरी फिल्म मणिकर्णिका थी जिसके बाद से उन्हें काम मिलना ही बंद हो गया जिसके जवाब में उन्होंने लिखा था कि उनका कोई गॉडफादर बॉलीवुड में नहीं है इसलिए काम की कमी है। हालांकि विक्की जैन एक बड़े बिजनेसमैन है इसलिए अंकिता लोखंडे को काम ना मिलने का दुख भी नहीं है।

google news follow button

New WAP

Leave a Comment