टूटने जा रही है Ankita Lokhande और Sushant Rajput की ‘सपनों की दुनिया’, आखिरी Photo देख फैंस हुए इमोशनल

Photo of author

By DeepMeena

sushant rajput ankita lokhande pavitra rishta set broken

टीवी इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) चाहे आज हमारे बीच मौजूद नहीं है। लेकिन उनके द्वारा किए गए कामों के चलते उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। बता दें कि टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता से उन्होंने लोगों के बीच में काफी बड़ी पहचान बनाई है। इसके बाद ही उन्होंने अपना बॉलीवुड का सफर तय किया इस दौरान उनके साथ टीवी की चर्चित अदाकारा अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) भी नजर आई थी। जो कि आज बॉलीवुड में काफी नाम कमा रही है।

New WAP

sushant rajput ankita lokhande pavitra rishta

बता दें कि अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत की जोड़ी पवित्र रिश्ता सीरियल से लोगों के बीच में शानदार अदाकारी की छाप छोड़ी इस दौरान दोनों के बीच में काफी नजदीकी अभी आ गई थी दोनों ने एक दूसरे को काफी लंबे समय तक डेट भी किया था। लेकिन अब पवित्र रिश्ता सीरियल से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है कि इस सीरियल की जहां पर शूटिंग हुई थी। उस घर को अब तोड़ा जा रहा है। जोकि उन कलाकारों के लिए किसी इमोशनल क्षण से कम नहीं जिन्होंने यहां से पहचान बनाई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ETimes TV (@etimes_tv)

आपको बता दें कि अभिनेत्री अंकिता लोखंडे का भी यहां से काफी ज्यादा लगा है। उन्होंने खुद इस पल को साझा करते हुए काफी इमोशनल हुई है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से स्टोरी को साझा किया है जो कि काफी ज्यादा वायरल हो रही है। अंकिता लोखंडे ने सेठ से जुड़ी काफी तस्वीरों को ताजा किया है जो कि किसी इमोशन से कम नहीं है क्योंकि यही वह सीरियल है। जिसने अंकिता लोखंडे को लोगों के बीच में बड़ी पहचान दिलवाई थी। इससे आज भी उनका लगाव है।
pavitra rishta set dismentleगौरतलब है कि सेठ के वीडियो को मिष्टी त्यागी द्वारा साझा किया गया था। जो कि काफी ज्यादा चर्चाओं में है खबरें हैं कि पवित्र रिश्ता के सेट पर अब नए सीरियल की शुरुआत होने जा रही है इसलिए इसे तोड़ कर पुनः नया निर्माण किया जाना है। ऐसे में उन कलाकारों ने आखरी तस्वीर और वीडियो को साझा किया है जिसका पवित्र रिश्ता से काफी ज्यादा लगाव रहा है। अंकिता लोखंडे इन्हीं में से एक है जो आज चाहे बड़े वादे पर पहुंच गई हो लेकिन उन्हें आज भी अपना पवित्र रिश्ता याद है।

New WAP

google news follow button

Leave a Comment