Amrit Kalash V/s WeCare Scheme : जानिए कौन है सही विकल्प स्टेट बैंक अमृत कलश FD या WeCare स्कीम? किसमें मिलता है ज्यादा ब्याज

Follow Us
Share on

Amrit Kalash V/s WeCare Scheme : भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों को एचडी एक खास योजना अमृत कलश और WeCare ऑफर कर रही है। जी हां बता दे की स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की इन दोनों योजनाओं का फायदा सीनियर सिटीजन आसानी से उठा सकते हैं और बैंक की दोनों योजनाओं में ग्राहकों को सामान्य एचडी से ज्यादा ब्याज ऑफर किया जा रहा है।

New WAP

निवेश अमृत कलश योजना में 31 दिसंबर तक आसानी से निवेश कर सकते हैं। वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के WeCare एफडी योजना के अंतर्गत 30 सितंबर तक आप निवेश कर सकते हैं।

जानिए क्या है SBI का WeCare योजना

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अपनी वे केयर एफडी स्कीम के अंतर्गत 30 सितंबर तक इन्वेस्ट करने का मौका दे रहा है। आप अगर सीनियर सिटीजन है और अपनी सेविंग को निवेश करना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेस्ट स्कीम है। आप एसबीआई के इसी स्कीम में निवेश कर सकते हैं।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के इस एफडी योजना में निवेश करने पर आपको 7.50 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा।इस एचडी में सीनियर सिटीजन को कम से कम 5 साल तक के निवेश करना होगा और यह एचडी ग्राहक बैंक ब्रांच जाकर ऑनलाइन बैंकिंग या योनो एप के जरिए भी कर सकते हैं।

New WAP

बैंक की ब्याज दरें विस्तार से

  • दिन से 45 दिन की FD: बैंक आम जनता को 3% और सीनियर सिटीजन को 3.50% ब्याज दे रहा है।
  • 46 दिन से 179 दिन की FD: बैंक आम जनता को 4.5% और सीनियर सिटीजन को 5% ब्याज दे रहा है।
  • 180 दिन से 210 दिन की FD: बैंक आम जनता को 5.25% और सीनियर सिटीजन को 5.75% ब्याज दे रहा है।
  • 211 दिन से लेकर 1 साल से कम की एफडी: बैंक आम जनता को 5.75% और सीनियर सिटीजन को 6.25% ब्याज दे रहा है।

यह भी पढ़ें : अब लोन की किश्त नहीं चुकाने पर मनमाना पैसा नहीं वसूल पायेंगे बैंक, RBI के नए नियमों से लगी लगाम, ग्राहकों को होगा फायदा

  • 1 साल से 2 साल से कम की FD: बैंक आम जनता को 6.8% और सीनियर सिटीजन को 7.30% ब्याज दे रहा है।
  • 2 साल से 3 साल से कम FD: बैंक आम जनता को 7% और सीनियर सिटीजन को 7.50% ब्याज दे रहा है।
  • 3 साल से 5 साल से कम FD: बैंक आम जनता को 6.5% और सीनियर सिटीजन को 7% ब्याज दे रहा है।

Share on