Cab Driver 1 Billion Credit : चेन्नई के कैब ड्राइवर के अकाउंट में आ गए 1 बिलियन डॉलर, फिर हुआ कुछ ऐसा जानकर उड़ जायेंगे होश

Follow Us
Share on

Cab Driver 1 Billion Credit : कहते हैं कि भगवान जब भी कुछ देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है। आपने भी ऐसी कहानी जरूर सुनी होगी। चेन्नई के कैब ड्राइवर के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसको जानकर खुद कैब ड्राइवर को भी यकीन नहीं हुआ। कैब ड्राइवर के बैंक अकाउंट में एकाएक 9000 करोड रुपए आ गए और यह घटना 9 सितंबर को घटी थी।

New WAP

9 सितंबर को एक घटना घटी जहां चेन्नई के कैब ड्राइवर के अकाउंट में एक का एक 9000 करोड रुपए आ गए। ड्राइवर ने इसे एक स्पैम अटैक समझा। तो आईए जानते हैं पूरी घटना विस्तार से….

कैब ड्राइवर के अकाउंट में Cab Driver 1 Billion Credit

चेन्नई से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है जहां एक कैब ड्राइवर के अकाउंट में लाख या करोड़ नहीं बल्कि पूरे 9000 करोड रुपए क्रेडिट हो गए। इंडिया टुडे केक रिपोर्ट के अनुसार राजकुमार नाम का कैब ड्राइवर जो तमिलनाडु के पलानी का निवासी है उसके अकाउंट में 9 सितंबर को 9000 करोड रुपए जमा हुए।।

इसको सच मानने के लिए उन्होंने खुद से कुछ रुपए अपने अकाउंट में भेज कर देखें राजकुमार ने 21000 रुपए में अकाउंट में जमा करें। जब 21000 रुपए जमा किया तो 9000 करोड़ में 21000 जुड़ गए तब जाकर उसे यकीन हुआ।

New WAP

यह भी पढ़ें : भारत सरकार की नई सुविधा बिना पैन कार्ड के भी ITR फाइल कर सकते हैं यह लोग? जानिए क्या है सच्चाई

लेकिन उसके अकाउंट में इतने पैसे ज्यादा समय नहीं टिके क्योंकि बैंक ने इस पैसों को जल्द ही निकाल लिया। तमिलनाडु के मर्केंटाइल बैंक का ग्राहक राजकुमार ने कहा कि इस तरह की घटनाएं अक्सर चौंका देती है और यूजर्स को सावधान रहने की जरूरत है। क्योंकि कई बार हैकर्स भी ऐसा काम करते हैं।


Share on