Celeb Education : इस महंगे स्कूल में पढ़ी है अजय देवगन की लाडली न्यासा, एडमिशन कराना आम लोगों के बस की नहीं है बात

Follow Us
Share on

Celeb Education : काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन काफी खूबसूरत है और सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल होती रहती है। काजोल और उनके पति अजय अपनी बेटी को अपना लकी चार्म मानते हैं।फैंस को इंतजार है कि कब उनकी बेटी बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी।

New WAP

न्यासा देवगन का जन्म 20 अप्रैल 2003 को मुंबई में हुआ था और वह अपनी ट्रांसफॉरमेशन को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। भारत के सबसे महंगे स्कूल में पढ़ी है जहां पर नाम लोगों की बस की बात नहीं है।

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से हुई है न्यासा की पढ़ाई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by nysa_devgan (@nyasa_devgan_)

बता दे की काजोल की बेटी के स्कूलिंग धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से हुई है। इसी स्कूल में सातवीं तक की फीस ₹70000 है जबकि आठवीं से दसवीं तक की फीस ₹448000 है। वहीं दसवीं की फीस ₹185000 महीने हैं। वही बात अगर 10वीं और 12वीं की करें तो सालाना फीस 965000 तक है।

न्यास ने 12वीं तक की पढ़ाई धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की उसके बाद हायर एजुकेशन के लिए वह सिंगापुर चली गई। उन्होंने सिंगापुर में स्थित यूनाइटेड वर्ल्ड कॉलेज ऑफ़ साउथ ईस्ट एशिया से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है। सूत्रों की माने तो न्यासा देवगन अभी के समय में स्विट्जरलैंड में रहकर अपनी पढ़ाई कर रही है।

New WAP

यह भी पढ़ें : पहली बार सौतेले भाइयों संग दिखा ईशा देओल का प्यार, गीले शिकवे भुला Gadar 2 की स्क्रीनिंग पर इकठ्ठा हुए दोनों परिवार

न्यासा देवगन को खाली समय में ट्रैवलिंग करना कॉमिक्स पढ़ना और किताबें देखना बहुत पसंद है। अन्य स्टार्किड की तरह वह भी पार्टी में देखी जाती है और उनके लुक में भी काफी बदलाव देखने को मिला है वह पहले की अपेक्षा काफी ज्यादा खूबसूरत हो गई है।


Share on